बच्चों के नए लाजवाब चुटकुले – New and very funny children jokes

13919

चुटकुले बच्चों के या Kids jokes आपने कई पढ़े होंगे। ये नये चिल्ड्रन जोक्स  पढ़ें और ठहाके लगायें।

चुटकुले बच्चों के

चुटकुले बच्चों के – Children Jokes

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

छात्र : सर , हमने एक ऐसी चीज बनाई है

जिससे दीवार के आर पार देख सकते हैं।

टीचर ( खुश होते हुए ): वाह ! क्या बात है ….

वो क्या चीज है ?

छात्र : सर , छेद …!!

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पापा ने सिग्नेचर करने की बजाय

अंगूठा लगा दिया।

बेटा –  पापा आप तो इंजीनियर हैं , फिर अंगूठा क्यों ?

पापा – तेरे मार्क्स देखकर टीचर को पता नहीं चलना चाहिए

कि तेरा बाप पढ़ा लिखा है।

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए –

तुमसे पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये

धनिया ले आये। तुम जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल

देना चाहिए।

बेटा – पापा चलो हम दोनों ही घर से निकल जाते हैं

क्योंकि मम्मी कह रही थी यह मेथी है।

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

चंकी – पापा , पुलिस जब लाठी चार्ज करती है

तो चार्जर कौनसा लगाती है ?

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

चंकी – भैया 10 समोसे देना .

समोसे वाला : थैली में पैक करके दूँ ?

चंकी : नहीं , पैन ड्राइव साथ में लाया हूँ .

उसमे समोसा नाम से फोल्डर बना हुआ है .उसमें डाल दे .

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

चंकी (टीचर से )  – मैम , अगर आपका आशीर्वाद मिल जाये तो

मैं अच्छे नंबर से पास हो जाऊँगा।

टीचर – हाँ हाँ , पर तुमने तैयारी तो ठीक से की है ना ?

चंकी – तैयारी ही ठीक से की होती तो ,

आपके पास आशीर्वाद मांगने क्यों आता।

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

मेहमान – और बताओ बेटा चंकी , आगे क्या सोचा है ?

चंकी – बस अंकल , आपके जाते ही बिस्किट खाऊँगा।

नमकीन तो आपने छोड़ी नहीं है।

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

चंकी ( स्टेशनरी दुकान पर ) – प्रिंटर के लिए पेपर दे दो ।

दुकानदार – A 4 ?

चंकी –  एप्पल ! अब जल्दी पेपर दे दो।

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

टीटू में ग्रुप में वाट्सअप किया

” मेसेज भेजने वाला गुरु और इसे पढ़ने वाला गधा ”

चंकी ने भी तुरंत वाट्सअप किया

” नहीं , भेजने वाला गधा और इसे पढ़ने वाला महान ”

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

टीचर : तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो ?

स्टूडेंट : क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है।

पहला कारण है डर और दूसरा कारण शौक।

बिना वजह के शौक हम पालते नहीं और

डरते तो हम किसी के बाप से नहीं।

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

टीटू – सर , लोग हिंदी या इंग्लिश में ही क्यों बोलते है ?

मैथ्स में क्यों नहीं ?

टीचर – ज्यादा 3 -5 मत करो , 9 -2 -11 हो जाओ ,

नहीं तो 5 -7 खींच कर दूंगा तो 6 के 36 नजर आएंगे

और 32 के 32 बाहर निकल आएंगे।

टीटू – बस सर….समझ गया , हिंदी इंग्लिश ही ठीक है ,

मैथ्स की भाषा तो बड़ी खौफनाक है।

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

टीचर – टीटू बताओ वो कौनसा पक्षी होता है,

जिसके पंख तो होते हैं लेकिन वह उड़ नहीं सकता।

टीटू – सर , मरा हुआ पक्षी।

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

एक बार एक पिता को अपने पुत्र के कमरे में

साफ चादर पर एक लेटर पड़ा मिला।

लेटर खोल के पढ़ने लगा जो उसके बेटे ने उसी के लिए लिखा था –

पिताजी , मैं ये घर हमेशा के लिए छोड़ कर जा रहा हूँ।

मैं पिंकी ( पड़ोस वाले खन्ना जी की बेटी ) से प्यार करता हूँ।

मुझे पता है आपकी खन्ना जी से दुश्मनी के कारण ,

आप मेरी शादी पिंकी से कभी नहीं होने देंगे।

पिंकी का शराब पीना भी आपको पसंद नहीं आएगा।

वो मुझसे बहुत प्यार करती है।

ड्रग्स लेते हुए पकड़ी गई तो सबसे पहले उसने मुझे ही फोन किया।

उसकी जमानत के पैसे मैंने आपकी पेंट से निकाले हैं।

उसे भी आप और मम्मी बिलकुल अच्छे नहीं लगते।

इसलिए मेरा उसके साथ अलग रहना ही ठीक है।

मेरी चिंता मत करना।

उसने अपने भाई के ड्रग्स सप्लाई के बिजनेस में मुझे पार्टनर बनाने की बात कर ली है।

मेरी लाइफ पिंकी के साथ मजे से कटेगी।

मुझ पर अपना आशीर्वाद बनाये रखना।

आपका प्यारा बेटा

– – कमल

अंत में लिखा था – P . T . O . ( पीछे भी पढ़ लें )

पिता ने कांपते हाथों से लेटर के दूसरी तरफ देखा।

लिखा था –

चिंता मत करो बगल वाले मकान में दोस्त के साथ क्रिकेट मैच देख रहा हूँ।

स्कूल के रिसल्ट से भी बुरा कुछ भी हो सकता है।

इसलिए रिज़ल्ट से संतोष कर लो।

सामने टेबल पर रिज़ल्ट पड़ा है।

साइन कर दो , जमा कराना है।

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

टीचर : बेटा , ” Kabutar ” पर वाक्य बना कर सुनाओ।

छात्र : शाम को पी हुई सुबह  kab utar जाती है ,

पता ही नहीं चलता।

टीचर : बेहोश !!!!!

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

आठ साल का बच्चा अपनी माँ से –

आपको कैसे पता चला आप प्रेग्नेंट हैं ?

माँ – मेरा टेस्ट हुआ था।

बच्चा – उसमें कौनसे सवाल पूछे थे ?

( चुटकुले बच्चों के……)

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

माँ – बेटा , परीक्षा में पूछे सवाल मुश्किल थे क्या ?

बेटा – नहीं माँ सवाल तो आसान थे , उनके आंसर मुश्किल थे।

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

पापा – बेटा , आपका रिजल्ट कैसा रहा ?

बेटा – पापा , वो प्रिंसिपल का बेटा है ना , वो फेल हो गया।

पापा – और तुम्हारा रिजल्ट ?

बेटा – और वो डाक्टर साहब का बेटा भी फेल हो गया।

पापा – पर तुम्हारा रिजल्ट तो बताओ

बेटा – वकील साहब का बीटा भी फेल हो गया।

पापा  ( गुस्से में ) : मुझे तुम्हारा रिजल्ट जानना है।

बेटा :  तो आप कौनसे प्रधानमंत्री हैं , जो आपका बेटा पास हो जायेगा।

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

अध्यापक – टीटू , स्वर और व्यंजन में फर्क बताओ ?

टीटू :  सर , स्वर मुंह से बाहर निकलते हैं और व्यंजन मुँह के अंदर

जाते हैं।

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

बेटा – माँ दस रूपये चाहिए गरीब को देने हैं।

माँ – कहाँ है गरीब ?

बेटा – बाहर कड़ी धूप में आइसक्रीम बेच रहा है।

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

टीचर – 15 फलों के नाम बताओ

छात्र –  आम , केला , अमरुद

टीचर- शाबास , और बताओ।

छात्र – एक दर्जन केले।

( चुटकुले बच्चों के……)

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

बेटा – पापा आप को अँधेरे से  डर लगता है ?

पापा – नहीं।

बेटा – शेर से ?

पापा – नहीं ?

बेटा – बिजली कड़कने से ?

पापा – नहीं।

बेटा –  मतलब आपको मम्मी के अलावा किसी से डर नहीं लगता।

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

टीचर – बच्चों तुम्हे पता है , भगवान कहाँ होते है ?

टीटू  – मुझे पता है। हमारे घर के बाथरूम में।

टीचर – तुम्हे कैसे पता ?

टीटू – मेरे पापा सुबह रोज नहाने जाते है तो कहते हैं –

हे भगवान , तुम अभी तक अंदर ही हो।

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

बेटा – पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो उनसे शादी कर ली।

पापा – गाल पर छोटा तिल।

बेटा – मतलब , छोटी सी चीज के लिए बड़ी मुसीबत मोल ले ली।

( चुटकुले बच्चों के……)

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

टीचर –  टीटू तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते।

टीटू – सर पढ़ाई दो कारण से होती है।

शौक से या फिर डर से।

बिना वजह का शौक मैं पालता नहीं हूँ ,

और डरता तो मैं किसी के बाप से भी नहीं हूँ।

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

टीचर में टीटू का टिफिन खा लिया

टीचर – टीटू ,  घर जाकर कहोगे तो नहीं ,

मैंने तुम्हारा टिफिन खा लिया।

टीटू – नहीं सर , मैं कह दूंगा मेरा टिफिन कुत्ता खा गया।

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

टीचर – बिजली कहाँ से आती है ?

टीटू – सर , मामाजी के यहाँ से।

टीचर – वो कैसे ?

टीटू – जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं –

सालों ने फिर बिजली काट दी।

ΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔΔ

क्लिक करके इन्हे जानें और लाभ उठायें :

हँसने के फायदे और लाफ्टर एक्सरसाइज का तरीका

मॉर्निंग वॉक के फायदे और सही तरीका 

फलों और सब्जियाँ के गुण फायदे नुकसान और घरेलु नुस्खे 

रोजाना काम आने वाली बहुत महत्वपूर्ण बातें 

ऐसी विशेष जानकारियां जो आपको पता होनी चाहिए 

चुटकुले पति पत्नी के हाजिर जवाबी