ज्वैलरी की देखभाल और सफाई घर पर – Jewellery Cleaning at home

1802

ज्वैलरी की देखभाल और सफाई का उचित ध्यान रखने से यह हमेशा अपनी आभा बिखेरती है। बदरंग या गंदे आभूषण खूबसूरती बढ़ाने के बजाय भद्दे नजर आते हैं । आइये जाने ज्वैलरी की देखभाल और सफाई के तरीके।

किसी भी फंक्शन के समय गहने पहनने से खूबसूरती बढ़ जाती है। सोने चांदी के जेवर सभी के पास होते है। जब जेवर नए होते हैं तब उनकी चमक देखते ही बनती है लेकिन कुछ समय बाद ये फीके पड़ने लगते है। नए जैसी चमक नहीं रहती।

यदि इनकी देखभाल सही तरीके से की जाये तो इन्हे नए जैसा बनाये रखा जा सकता है। इसके लिए इनके रखने में थोड़ी सावधानी और समय पर थोड़ी साफ सफाई करने की जरुरत होती है जो घर पर आसानी से की जा सकती है। घर पर जेवर साफ करने तथा देखभाल करने के उपाय इस प्रकार हैं –

ज्वैलरी की देखभाल और सफाई के तरीके

jwellary cleaning and care in hindi

चांदी की ज्वैलरी और बर्तन की देखभाल

Silver jwellary and utensils care in hindi

चांदी की ज्वैलरी तथा बर्तन कुछ समय बाद काले हो जाते है। असल में शुद्ध चांदी कमजोर होती है। इसे मजबूती देने के उद्देश्य से उसमे कॉपर , निकल , जिंक आदि धातु मिलाई जाती है। ये तत्व हवा में मौजूद ऑक्सीजन या अन्य तत्व के संपर्क में आने पर रासायनिक क्रिया से ऐसे तत्वों का निर्माण करते है जो गंदे नजर आते है।

इसी रासायनिक क्रिया के कारण ही चांदी पर काली परत बन जाती है। इस काली परत हटाने पर वापस सुन्दर सफेद धातु मिल सकती है। चांदी की ज्वैलरी की देखभाल करने के तरीके इस प्रकार हैं –

—  चाँदी के जेवर या बर्तन काले पड़ जाये तो कोलगेट टूथ पाउडर से साफ कर लें। नए जैसे साफ हो जायेंगे।

—  एल्युमिनियम के बर्तन में पानी गर्म करें। इसमें दो भाग सिरका , एक भाग नमक और एक भाग बेकिंग पाउडर इस अनुपात में मिला दें। इसमें चांदी के आभूषण डाल दें। पांच मिनट उबलने दें। जेवर निकाल कर साफ पानी से धोकर लें। सूखे कपड़े से पोंछ लें। जेवर चमक जायेंगे।

—  एक बाउल में एल्युमिनियम फोइल लगा लें। चमकीली सतह ऊपर रखें। इसमें एक चम्मच वाशिंग पाउडर और गर्म पानी डालें। अब इसमें दो मिनट जूलरी डुबो कर रखें। इसके बाद निकाल कर कपड़े से साफ कर लें। इसका उपयोग चांदी के बर्तन साफ करने में भी किया जा सकता है।

—   एक बर्तन में खाने का चूना , नींबू का रस और पानी का घोल बना लें। जेवर इस पानी में डालकर पानी उबाल लें। एक उबाल आने पर उतार कर ठंडा होने दें। अब इन्हे ब्रश से साफ कर लें। इससे गहने चमक जाते हैं।

—  चांदी के गहने धोने के बाद मुलायम सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछ कर पूरी तरह सूखा लेने चाहिए। पानी का धब्बा उस पर दाग लगने का कारण बन सकता है। खुरदरे मोटे तौलिये का उपयोग नहीं करना चाहिए अन्यथा गहने पर खरोंच आ सकती है। इसके बाद हल्की बफिंग करके गहने को चमका लेना चाहिए।

ज्वैलरी की देखभाल व सफाई

—  सिल्वर जूलरी को पहनने या काम में लेने के बाद गुनगुने पानी में भीगे कपड़े से साफ करके रखना चाहिए।

—  यदि चांदी के गहने पर खाने पीने की कोई चीज गिर जाये तो उसे तुरंत साफ कर देना चाहिए। विशेषकर यदि उसमे सल्फर हो , एसिडिक हो या उसमे नमक हो। ऐसी चीजों में नमक , अंडा , कुछ फल , प्याज , सिरका ,  सॉस आदि शामिल हैं। इनसे सिल्वर जूलरी को अधिक नुकसान हो सकता है। ऐसी स्थिति में जेवर को तुरंत गुनगुने पानी से धो लेना चाहिए।

चांदी के गहने रखने में थोड़ी सावधानी रख कर इन्हे काले पड़ने से बचाया जा सकता है। इन्हे रखने से पहले देख लें कि धोने के बाद यह अच्छी तरह सूख जाना चाहिए। काले पड़ने से बचाने के लिए स्पेशल बैग्स मिलते हैं उनमे रख सकते हैं। एंटी टार्निश पेपर में जूलरी रखने से भी काली नहीं पड़ती है।

सिल्वर जूलरी को कभी भी रबर ,स्टील या पेंट के संपर्क में नहीं रखना चाहिए। चांदी के जेवर साफ करते समय रबर के दस्ताने नहीं पहनने चाहिए। रबर चांदी के लिए नुकसान दायक होता है।

—  शुध्द चांदी के ब्रेसलेट , अंगूठी या अन्य जेवर साफ करने के लिए आधा कप सफेद सिरका में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें। इसमें चांदी के जेवर दो तीन घंटे के लिए भिगो दें। पानी से धोकर साफ कर लें और साफ कपड़े से पोंछ कर सूखा लें। नए हो जायेंगे।

—  चांदी के जेवर को सूखे आटे में डालकर रखने से काले नहीं पड़ते हैं।

—  आलू के पानी में जेवर डालकर आधा घंटे भिगो दें। इसे साफ करके चूने का घोल इन पर लगा दें। सूखने पर साफ कपड़े से पोंछ दें। जेवर चमक जायेंगे।

—  चांदी के जेवर रखे जाने वाले बॉक्स में इनके साथ एक फिटकरी को टुकड़ा रखने से चांदी के जेवर काले नहीं होते हैं।

—  चांदी का जेवर आधा घंटे के लिए खट्टे दही में भिगो दें। इसमें से निकाल कर इन्हे साफ कर लें। सारा मेल निकल जायेगा।

—  गुड़हल के पत्ते पर थोड़ा नमक लगा कर इससे साफ करने से चांदी के जेवर साफ हो जाते हैं।

—  चांदी के जेवर के बॉक्स में एक कपूर की टिकिया भी साथ में रख दें। इससे चांदी की जूलरी काली होने से बच जाती है।

—  चांदी काली हो जाने पर 2 चम्मच पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। स्पंज की मदद से यह पेस्ट हल्के हाथ से घिसें। फिर साफ मुलायम सूखे कपड़े से साफ कर लें।

—  चांदी के बर्तन और चांदी के गहने अलग अलग साफ करने चाहिए।

—  आर्टिफिशियल ज्वेलरी को साफ करने के लिए गुनगुने पानी में बोरेक्स पाउडर मिलाकर इस पानी में कपडा भीगकर इससे साफ करने से चमकने लग जाते है।

सोने के जेवर की देखभाल

Gold Jewellery care in hindi

— सोने की जूलरी चमकाने के लिए जूलरी पर बेकिंग सोडा की परत लगा कर थोड़ा सा सिरका लगाकर साफ करें। पोलिश जैसे चमक आ जाती है। मोती या जेमस्टोन के जेवर इस विधि से साफ ना करें अन्यथा नग की चमक कम हो सकती है या नग में लगाया गोंद कमजोर पड़ सकता है।

—  सोने के गहने शक्कर मिले हुए पानी से साफ करने से चमक जाते हैं।

—  सोने के जेवर साफ करने के लिए पानी में सिरका मिलाकर जेवर इसमें डालकर घंटे भर भीगने दें। बाद में ब्रश से साफ कर दें।

—  सोने की चेन में गांठ पड़ गई हो तो गांठ वाली जगह पर टेलकम पाउडर छिड़क कर चेन की गांठ सही करने की कोशिश करें आसान हो जायेगा।

—  थोड़ा सा वाशिंग पाउडर पानी में घोलकर इसे हल्का गर्म कर लें। इसमें एक चम्मच अमोनिया घोल दें। इस पानी में ब्रश डुबोकर इससे गहने साफ करने से चमक उठते हैं।

—  अरीठे के पानी से जेवर साफ करने से इनमे चमक आ जाती है।

स्टोन और जूलरी

Stone and Jewellery

—  हीरे के जेवर सफ़ेद टूथपेस्ट से साफ करने से चमक जाते है।

—  हीरे जड़े हुए गहने साफ करने के लिए गुनगुने पानी में साबुन घोल लें। गहने इसमें डालकर पुराने टूथ ब्रश से हल्के हाथ से थोड़ा घिस कर साफ कर लें। इसके बाद इसे एल्कोहॉल में डुबो दें। इसमें से निकाल कर साफ कपड़े से पोंछ दें। इससे गहने चमक जाते हैं।

—  एक कप गर्म पानी में दो चम्मच अमोनिया लिक्विड मिला दें। इसमें 10 मिनट के लिए जूलरी डालकर निकाल लें। मुलायम कपड़े से पोंछ कर सूखा लें। चमक जाती है। इससे मोती वाली जूलरी साफ नहीं करें।

—  हीरा , माणक , पन्ना , नीलम, पुखराज आदि रत्न साफ करने के लिये इन्हे लिक्विड सोडे में डाल दें और रात भर रख दें। सुबह साफ कपड़े से पोंछ लें।

—  हीरा चमकाने के लिए टूथपेस्ट को ब्रश की मदद से हल्के हाथ से घिसें। बाद में साफ कपड़े से पोंछ दें।

—  जूलरी को साफ़ करते समय यदि सिंक में धो रहे हैं तो ध्यान रखना चाहिए की छोटा गहना नाली में ना चला जाये इसके लिए बड़ी सूप चलनी आदि में रखकर जूलरी धोनी चाहिए।

—  मोती को बड़ी सावधानी के साथ साफ करना चाहिए। ये बहुत नाजुक होते है। मोती को साफ करने के लिए मोती को या उसकी माला को साफ करने के लिए उसे एक मुलायम कपड़े पर रखें। गुनगुने पानी में जरा सा शेम्पू मिलाकर इसे एक मुलायम ब्रश से मोती पर लगायें। इसके बाद गीले मुलायम कपड़े से साफ करके सूखे कपड़े से पोंछ दें।

अन्य नाजुक जेम स्टोन भी इसी तरीके साफ किये जा सकते हैं।

—  मोती के गहने चावल के आटे से मलकर साफ करने से चमक जाते हैं। पानी नहीं लगाना चाहिए।

इन्हे भी जानें और लाभ उठायें :

मार्बल की सफाई घरेलु सामान सेबाथरूम टाइल की सफाई / पत्नी को खुश कैसे रखें / घर खर्च कम कैसे करें / नेल पॉलिश के अन्य उपयोग / टॉयलेट कैसे साफ करें / दिवाली की सफाई और लक्ष्मी आगमन / चूहे रोकने के आसान उपाय / RO फ़िल्टर का वेस्ट पानी कैसे काम में लें / खटमल से कैसे बचें  / रद्दी अख़बार के उपयोग /

Disclaimer : ज्वैलरी की धातु , स्टोन या सफाई में काम लिए जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता के अनुसार परिणाम में भिन्नता हो सकती है। कृपया महंगे गहनो के सफाई से पहले अनुभवी से सलाह जरूर कर लें।