ऊनी कपड़े की देखभाल व सफाई – Maintenance of woolen cloths

4505

ऊनी कपड़े Woolen cloths की देखभाल अलग तरीके से की जाती है अन्यथा ये जल्दी खराब हो जाते है। सर्दी के मौसम में ऊनी कपड़े , गर्म कपड़े एक अलग ही मजा देते है। गंदे हो जाने पर भी इन्हें धोने का मन नहीं करता।

मन में थोड़ा डर रहता है कि कही ये ख़राब ना हो जाये। लेकिन इनकी भी साफ सफाई तो जरुरी होती ही है। जानिए कैसे करनी चाहिए ऊनी कपड़ों की देखभाल Uni kapdo ki dekhbhal  या गरम कपड़ों की देखभाल ।

ऊनी कपड़े

ऊनी कपड़े धोने का तरीका – How to wash woolen cloths

Garm kapde kaise dhoye

— ऊनी वस्त्र यदि आपने सर्दियों के आने पर महीनो बाद निकाले है तो उनमे गंध आती है। इन्हें धूप में कुछ घंटे फैलाकर रखने से गंध निकल जाती है। इसके बाद इन्हें धो कर काम लेना चाहिए।

—  गरम कपड़ो पर मिटटी अधिक जमती है इसलिए कपड़ो को झटकार कर तथा ब्रश की सहायता से मिट्टी व गन्दगी आदि जितनी हो सके धोने से पहले ही साफ कर लेनी चाहिए।

—  ऊनी कपड़ो को सूती कपड़ो की तरह देर तक साबुन के पानी में भिगोने के लिए नहीं रखना चाहिए । इससे गरम कपडे कमजोर होकर जल्दी ख़राब हो जाते है ।

—  ऊनी कपड़ों को वाशिंग मशीन मे धोने के लिए कपड़े की थैली में डालकर धोना चाहिए अन्यथा रोएं निकल आते है।

—  गर्म पानी से नहीं धोने चाहिए।

—  ड्रायर में नही सुखाएँ।

—  ऊनी कपड़ो को धूप में नहीं सुखाना चाहिये। इससे इनका रंग भी फीका पड़ जाता है और खराब हो जाते है।

—  ऊनी कपड़े  हैंगर पर या किसी और जगह लटकाकर नही सुखाने चाहिए। पानी के कारण वजन बढ़ने से कपड़े खिंच कर लटक जाते है। इससे इन कपड़ो का शेप खराब हो जाता है।

—  इन कपड़ो को सुखाने के लिए हल्के हाथ से पानी निकाल कर तौलिये या सूती कपड़े से पानी सुखा कर किसी जाली वाली कुर्सी या खाट पलंग या किसी समतल साफ जगह पर फैलाकर सुखाना चाहिए।

—  गरम कपड़े हल्के पानी ( soft water ) से धोने चाहिए यदि पानी कठोर या खारा ( hard ) हो तो सफ़ेद कपडे धोते समय अमोनिया की कुछ बूँदे डालकर पानी को सॉफ्ट बनाना चाहिए और यदि कपडे रंगीन हो तो थोड़ा सा सुहागा डालकर कपड़े धोने चाहिए।

—  ऊनी वस्त्र धोने के लिए डिटरजेंट बहुत ही माइल्ड होने चाहिए इनके लिये बाजार में खास तरह के डिटरजेंट उपलब्ध है।

—  रीठे को रात को पानी में भिगो दे व सुबह पानी में उबाल ले ठंडा होने पर हाथ से मसलकर छान ले अब इस पानी से वुलेन कपड़े धो सकते है। ध्यान रहे सफ़ेद कपड़े रीठे के पानी से नहीं धोये क्योंकि रीठे के पानी से कपडे हल्के पीले पड़ सकते है।

—  गरम कपड़ो को साधारण कपड़ो की तरह रोज नहीं धोने चाहिए।

 रंग छोड़ने वाले ऊनी कपड़े धोने का तरीका

Rang chodne vale garam kapde kaise dhoye

—  कपडे धोते समय साबुन मिले पानी में थोड़ी फिटकरी पीस कर मिलाने से ऊनी कपडे रंग नहीं छोड़ते ।

—  ऊनी कपड़े धोये जाने वाले पानी में कुछ बूँदे नींबू की या सिरका डाल दें। इस पानी से धुलाई करने पर ऊनी कपड़ों की रंग छोड़ने की सम्भावना कम हो जाती है।

—  सफेद रंग के ऊनी कपड़े धोने के बाद साफ पानी में कुछ बुँदे नींबू की डाल कर इसमें रखने से कपड़ो में स्वाभाविक चमक आ जाती है।

ऊनी कपड़ों को कीड़ों से कैसे बचायें

Uni kapde kapde ko kido se bachane ka upay

—  ऊनी कपड़े रखे जाने वाले बॉक्स में हल्का सा तारपीन का तेल लगा दें। फिर ऊनी वस्त्र रखें। इससे इनमे कीड़े नहीं लगेंगे ।

—  ऊनी  गर्म कपड़ो के बीच नीम की पत्तियां रखने से कपड़ो का कीड़ो से बचाव हो जाता है । नीम की पत्तिया संदूक में कपड़ो के नीचे भी बिछा देनी चाहिए ।

—  वुलन कपड़ो के बीच चन्दन का बुरादा कपडे की छोटी छोटी थैलियो में बंद करके रखने से कपड़ो मे कीड़े भी नहीं लगेंगे साथ ही खुशबू भी बनी रहेगी।

—  ऊनी कपड़ो  के बीच कपडे की छोटी सी पोटली में कपूर बांधकर रखने से कीड़े नही लगते।

—  ऊनी कपड़ो को बरसाती हवा व कीड़ो – मकोड़ो से बचाने के लिए फिटकरी पीसकर उन पर बुरक दे व संदूक बंद कर दे।

ऊनी कपड़ों से दाग धब्बे हटाने के तरीके

Sweter Pullover shawl ke dag kaise mitaye

—  ऊनी कपड़ो पर यदि चाय कॉफी का दाग लग जाये तो ग्लिसरीन से छुड़ाए ।

 फल के दाग हो तो नमक से छुड़ाए ।

—  शराब के निशान हटाने के लिए सोडा वाटर काम में लें।

—  इंक का दाग मिटने के लिए टमाटर के रस काम में लें।

—  तेल का दाग मिटने के लिए दही लगा दें फिर धोने से तेल का दाग निकल जाता है।

—  चाय गिरने पर तुरंत पानी में भिगो दें।

—  यदि दाग पुराना हो तो बोरिक पाउडर डालकर छुड़ाए।

—  पानी में नमक डालकर धोने से कपडे का रंग नहीं जायेगा।

—  कपड़े  धोते समय अमोनिया की कुछ बूँदे डालने से पसीने की बदबू निकल जाती है।

—  पहली बार ऊनी कपड़ा धोते समय यदि पानी में सिरका डाला जाये तो ऊन आपस में जुड़ेगी नहीं। कपड़े खिले खिले रहेंगे।

ऊनी कपड़ों को रोएं से बचाने का तरीका

Sweter Pullover shawl ke roe kaise hataye

ऊनी कपड़ों पर बहुत जल्दी रोएं निकल आते है जिससे उनकी खूबसूरती चली जाती है। रोएं ना आएं इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जो इस प्रकार है :

—   ऊनी कपड़ो को ब्रश लगाकर नहीं धोएं। ब्रश के कारण रोएं निकल आते है।

—  रात को ऊनी कपड़े पहन कर नहीं सोना चाहिए । सोते समय बार बार करवट लेने से ऊनी कपड़ों में जल्दी रोएं निकल आते है।

—  वाशिंग मशीन में धोने या ड्रायर में सुखाने से रोएं निकल आते है।

इन्हे भी जानें और लाभ उठायें :

नेल पोलिश के अन्य उपयोग / मार्बल की सफाई और देखभालबाथरूम टाइल साफ करने के घरेलु साधन  / फ्रिज की बदबू सफाईछिपकली को कैसे भगायें  / छोटी छोटी परेशानी ऐसे दूर करें / घर पर करें मेनिक्योर पेडीक्योर / हेयर स्पा घर पर करें / मस्कारा से दिखें अल्ट्रा मॉडर्न