एसआईपी क्या होती है और कैसे शुरू करते है – SIP For Mutual Fund

2028

एसआईपी SIP का मतलब होता है सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान। यह म्युचुअल फंड में निवेश करने सबसे सुरक्षित माना जाता है जिसमे नुकसान होने का खतरा बहुत कम होता है और लम्बे समय में अच्छा लाभ हो सकता है।

म्युचुअल फंड शेयर बाजार में निवेश करते हैं जिसमे बहुत जोखिम होता है। म्युचुअल फंड को सरल भाषा में समझने के लिए यहाँ क्लिक करें

शेयर बाजार कभी ऊपर होते है तो कभी नीचे। SIP में एक निश्चित राशि नियत समय पर म्युचुअल फंड में निवेश की जाती है चाहे शेयर बाजार ऊपर हो या नीचे। SIP में यह राशि रोजाना , हर सप्ताह , हर महीने या हर तीन महीने में सुविधानुसार निवेश की जा सकती है।

इस तरह के निवेश में शेयर बाजार नीचे होता है तब और शेयर बाजार ऊपर होता है तब दोनों ही स्थिति में शेयर ख़रीदे जाते है। लम्बे समय तक इस तरीके से निवेश करने पर एक औसत कीमत आ जाती है जिस पर निवेश किया जाता है।

शेयर बाजार में अभी तक के अनुभव के अनुसार लम्बी अवधि में इस प्रकार निवेश करने पर लाभ होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

एसआईपी शुरू करने का तरीका

SIP start kaise kare hindi me

SIP में बैंक खाते से हर महीने एक निश्चित राशि निकल कर म्युचुअल फंड में निवेश होती है। इसके लिए म्युचुअल फंड कंपनी में SIP का फॉर्म भर कर देना होता है जिसमे बैंक अकाउंट का उल्लेख भी होता है जिसमे से आप ऑटोमैटिक ट्रांसफर चाहते हैं ।

शुरुआत में एक चेक SIP की राशि का देना होता है , साथ में KYC की कॉपी तथा पेन कार्ड की कॉपी देनी होती है।

यदि ऑटोमेटिक ट्रांसफर नहीं चाहते तो पोस्ट डेटेड चेक भी दिए जा सकते हैं। फार्म में कितने समय तक SIP चलाना चाहते है यह भी उल्लेख किया जाता ही जैसे एक साल , दो साल , पांच साल आदि।

के वाई सी रजिस्ट्रेशन

KYC kaise kare in hindi

यदि पहले से KYC रजिस्ट्रेशन नहीं है तो KYC सम्बन्धी कार्यवाही करनी होती है। किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करने से पहले  KYC ( know your customer ) रजिस्ट्रेशन आवश्यक होता है। एक बार KYC रजिस्टर होने के बाद किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है।

KYC के लिए आई डी प्रूफ , एड्रेस प्रूफ , फोटो आदि देकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। KYC का रजिस्ट्रेशन  ऑनलाइन भी कराया  जा सकता है।

एसआईपी बंद करने का तरीका

SIP kaise band kare hindi me

एसआईपी का फॉर्म भरते समय जितने समय तक आप SIP चलाना चाहते है भरा जाता है। लेकिन इसे आवश्यकता के अनुसार कभी भी बंद किया जा सकता है। इसके लिए फॉर्म साइन करके देने पर  फॉर्म एसआईपी बंद हो सकती है। निवेशित राशि को यथा स्थिति रखा जा सकता है या कभी भी यूनिट्स बेचकर पैसे वापस ले सकते हैं।

एसआईपी में निवेश का स्टेटमेंट

SIP account statment

म्युचुअल फंड में निवेश करने पर आपको एक स्टेटमेंट मिलता है जिसमे आपका फोलियो नंबर तथा अन्य सभी जानकारी होती हैं। आगे भी आपको स्टेटमेंट मिलते रहते हैं। इनसे आपके पास उपलब्ध यूनिट्स और उनकी वर्तमान कीमत का पता चलता रहता है।

जरुरत के समय कभी भी स्टेटमेंट लिया जा सकता है या टोल फ्री नंबर पर फोन करके फोलियो नम्बर में वर्तमान यूनिट , एन ए वी , कीमत आदि की जानकारी फंड हाउस से ली जा सकती है।

इस लेख का उद्देश्य शुरू की जानकारी उपलब्ध कराना मात्र है। समय के अनुसार नियमों में परिवर्तन हो सकता है। कृपया फंड हाउस या रजिस्ट्रार से पूरी जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें।

इन्हे भी जानें और लाभ उठायें :

NEFT , RTGS , IMPS  में फर्क / हेल्थ इंश्योरेंस कराने से पहले ये जान लें / क्या शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए / पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा / बिजली का बिल कम कैसे करें / हाउसिंग लोन लेने से पहले इसे पढ़ लें /