खाटू श्याम फाल्गुन मेला 2022 – Khatu Shyam Falgun Mela 2022

1825

खाटू श्याम बाबा का मेला Khatu shyam falgun mela फाल्गुन शुक्ल पक्ष अष्टमी से शुरू होकर द्वादशी तिथि तक यानि पांच दिन के लिए आयोजित किया जाता है। इसे लक्खी मेला भी कहते हैं ।

कुछ लोग होली मनाने तक यहाँ रुकते हैं। फाल्गुन शुक्ल पक्ष की ग्यारस के दिन दर्शन का विशेष महत्त्व माना जाता है। भक्तों की अधिक संख्या के कारण मेला दस से बारह दिन होने लगा है।

खाटू श्याम लक्खी मेला 2022

6 मार्च 2022 से शुरू होगा जो 15 मार्च 2022 तक चलेगा । 

खाटूश्याम के दर्शन के लिए दूर दूर से लोग यहाँ आते हैं। कुछ लोग रींगस से पैदल यात्रा  ( निशान यात्रा ) करते हुए खाटू धाम पहुंचते हैं। कुछ लोग वाहन से और कुछ दंडवत करते हुए खाटू श्याम के दर्शन करने आते हैं।

खाटू श्याम बाबा मेला

खाटू वाले श्याम बाबा कौन हैं

Khatu me konse bhagvan ka mandir he

खाटू मंदिर में श्री श्याम बाबा के नाम से पूजे जाने वाले असल में महाभारत कालीन राजा बर्बरीक हैं । राजा बर्बरीक भीम के पोते थे । ये घटोत्कच के बेटे थे।

महाभारत के समय बर्बरीक के बलिदान से प्रसन्न होकर भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें वरदान दिया था कि वे कलियुग में श्याम के नाम से पूजे जायेंगे । सच्चे मन और प्रेमभाव से उनकी पूजा करने वालों की सभी मनोकामना पूर्ण होगी।

खाटू श्याम बाबा की रोचक पूरी कहानी जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

बर्बरीक ने अपना शीश दान किया था अतः उन्हें शीश के दानी भी कहते हैं।

बर्बरीक का शीश इसी खाटू नगर में दफनाया गया था जो बाद में प्रकट हुआ और उसे रूप सिंह चौहान और उनकी पत्नी नर्मदा कंवर ने सन 1027 में मंदिर बनवाकर उसमें सुशोभित किया। इसके पश्चात सन 1720 में मारवाड़ के शासक ठाकुर ने मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया।

खाटू श्याम बाबा के अन्य नाम

Name of khatu shyam baba

खाटू के श्याम बाबा को उनकी विशेषताओं के कारण अनेक नामों से पुकारा जाता है जो इस प्रकार हैं –

हारे का सहारा : अपनी माता की सलाह पर कम शक्ति वाले और हारने वालों के सहायक।

तीन बाण धारी : भगवान शिव की कठिन तपस्या करके वरदान स्वरुप तीन बाण प्राप्त करने वाले।

लखदातार : उदारता से भक्त द्वारा जो भी माँगा गया हो उसे दान करने वाले।

खाटू नरेश : खाटू धाम के राजा – खाटू और पूरे संसार पर राज करने वाले।

कलयुग के अवतार : कलयुग के भगवान की महिमा श्री कृष्ण से प्राप्त करने वाले।

श्याम प्यारे : सबको निष्काम प्रेम करने वाले और सभी के प्यारे।

लीला के असवार : नीले रंग के घोड़े पर सवार होने वाले।

बलिया देव : दिव्य शक्ति वाले देवता।

मोर छड़ी धारक : मोर पंख की छड़ी धारण करने वाले।

खाटूश्याम का मंदिर कहाँ है और कैसे पहुंचें

Where Khatushyam Temple Located and how to reach

खाटू वाले श्याम बाबा का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है। जयपुर शहर से 62 किलोमीटर की दूरी पर रींगस है और रींगस से खाटूश्याम मंदिर की दूरी लगभग 18 किलोमीटर है।

जयपुर, रींगस और सीकर रेल मार्ग से जुड़े हुए हैं। मेले में रेल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त रेल चलाई जाती हैं।

दिल्ली से सड़क मार्ग से गुडग़ाव, कोटपूतली, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर से रींगस होते हुए बस या कार से खाटू आया जा सकता है। इसके अलावा सीकर, दांतारामगढ, रेनवाल से भी सड़क मार्ग से खाटू सीधा पहुंचा जा सकता है।

खाटू धाम में धर्मशाला , होटल , रेस्टोरेंट आदि की पर्याप्त और अच्छी सुविधा है।

भक्त लोग गाते बजाते ध्वजा , नारियल , झांकी के साथ खाटू पहुँचते हैं। रास्ते में भक्तों द्वारा भक्तों के लिए निशुल्क चाय , नाश्ता , भोजन आदि का भरपूर इंतजाम होता है। श्रद्धालु बड़े उत्साह के साथ श्याम बाबा के दर्शन को आतुर रहते हैं।

मेला 2022 में व्यवस्था – Mela 2022 arrangements

सीकर जिला प्रशासन और श्री श्याम मन्दिर कमेटी मिलकर मेले की व्यवस्था सँभालते हैं। जिसमे वाहनों की पार्किंग , रोडवेज बसें , स्वास्थ्य सेवायें , एम्बुलेंस , दवायें , बिजली , पानी , सीसी टीवी कैमरे आदि का उचित प्रबंध किया जाता है ताकि आने वाले भक्तो को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

फिर भी भक्तो को चाहिए की व्यवस्था बनाये रखने में शांति पूर्ण ढंग से सहयोग करे और कोई अवांछित काम ना खुद करे ना किसी को करने दे। असामाजिक तत्वों द्वारा गलत हरकत की जाये तो उसकी तुरंत सूचित करे।

कोरोना महामारी को देखते हुए खाटू मेला 2022 में भी कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। इस बार भी भजन संध्या, डीजे व भंडारों पर रोक रहेगी। स्वयंसेवी संस्थाएं सिर्फ पेय पदार्थ और भोजन के पैकेट का वितरण कर सकेंगी। भंडारे पर रोक लगी रहने के कारण भोजन पैकेट के रूप मे ही बाँटा जा सकेगा ।

जिग जैग बैरिकेडिंग ( लाइन मे लगकर घूमते हुए जाने वाली व्यवस्था ) रहेगी । ताकि सभी को आसानी से दर्शन हो सकें ।  रथ यात्रा की लंबाई कम ही रखी जाएगी । लोगों की संख्या सीमित रखी जाएगी । भीड़ होने पर मंदिर 24 घंटे खुला रखा जाएगा ।

ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं होगा । सभी स्थायी दुकाने खुली रहेंगी ।

!!!श्री श्याम बाबा की जय !!!

( source : wikipedia , baba khatu shyam . com )

इन्हे भी जानें और लाभ उठायें :

होली पूजन /  शीतला माता की पूजा / गुलगुले पुए / पूजा के लिए ओलिया  / शीतला माता की कहानी / पथवारी की कहानी / गणगौर की पूजा / गणगौर के गीत / गणगौर की कहानी / लपसी तपसी की कहानी

1 COMMENT

  1. Thank you for sharing this valuable Knowledge on khatu Shyam ji. Falgun Mela is one of the most religious festivals celebrated by the devotees of Khatu Shyam Baba. It’s a chance to experience a moment that will enlighten your soul, and you will be in a complete state of spirituality and peace. It is said that if one offers a Nishan at the temple during Falgun Mela, Baba grants his desires. Jai Khatu Shyam Baba!!