गणगौर के गीत पूजन के बाद के – Gangor ke geet poojan ke bad

12725

गणगौर के गीत पूजन के बाद के समय बड़े उत्साह उमंग और भक्तिभाव से गाये जाते है। इनमे ओड़ो कोड़ो गीत odo kodo , बधावे का गीत badhave ka geet , ज्वारे का गीत jware ka geet , सूरज को अरग देने का गीत arag dene ka geet  , गणगौर को पानी पिलाने का गीत pani pilane ka geet आदि होते हैं।

यहाँ पढ़ें ये सभी गीत और गणगौर की पूजा का पूरा आनंद और माँ का आशीर्वाद प्राप्त करें।

गणगौर की कहानी के लिए क्लिक करें – 

 

गणगौर के गीत पूजन के बाद

Gangaur ke Geet Poojan ke bad

************

गणगौर का गीत ओड़ो कोड़ो

  Gangaur ka Geet odo kodo

ओड़ो कोड़ो छ रावलो ये राई चन्दन को रोख

ये कुण गौरा छै पातला ऐ कुणा माथ ऐ मोल

ईसरदास जी गोरा छ पातला ऐ ब्रह्मा माथे मोल

बाई थारो काई को रूसणो ये काई को सिंगार

बाई म्हारे सोना को रूसणों ऐ मोतिया रो सिंगार

अब जाऊँ म्हारे बाप के ऐ ल्याउली नौसर हार

चौसर हार गढ़ाए ,पाटे पुवाए गोरक सुधों मूंदडो ,

गोरा ईसरदास जी ब्रह्मदास जी जोगो मूंदडो ,

वाकी रानिया होए बाई बेटिया होए  आठ गढ़ाए पाटे पुवाए गोरक सुधो मूंदडो

गोरा चाँद ,सूरज ,महादेव पार्वती जोगो मूंदडो

गोरा मालन , माली ,पोल्या -पोली जोगो मूंदडो मूंदड़ो ,

(अपने घर वालों के नाम लेने है )

 *************************

गणगौर का गीत बधावा का

 Gangaur ka Geet Badhava ka

चाँद चढ़यो गिरनार , किरत्यां ढल रही जी ढल रही

जा बाई रोवा घरा पधार माऊजी मारेला जी मारेला

बापू जी देवला गाल ,बडोड़ो बीरो बरजेलो जी बरजेलो ,

थे मत दयो म्हारी बाई न गाल ,बाई म्हारी चिड़कोली जी चिड़कोली।

आज उड़ पर बात सवार बाई उड़ ज्यासी जी उड़ ज्यासी ,

गोरायारं दिन चार जावईडो ले जासी जी ले जासी

(घर की बहन बेटियो का नाम लेना है )

*****************************

गणगौर का गीत ज्वारा का

 Gangaur ka Geet Jwara ka

म्हारा हरया ए ज्वारा ऐ , गेन्हूला सरस बध्या

गोरा ईसरदास जी रा बायां ऐ वाकी रानी सींच लिया

गोरा ब्रह्मदास जी रा बायां ऐ वाकी रानी सींच लिया

वे तो सींच न जाने ये आड़ा ऊबा सरस बध्या

बाई रो सरस पोटलों ये ,गेंहूडा सरस बध्या

म्हारा हरिया ए ज्वारा ये गेन्हुला सरस बध्या

गोरा चाँद सूरज बाया ये वाकी रानी सींच लिया

वे तो सींच न जाने ये आड़ा ऊबा सरस बध्या

बाई रो सरस पोटलो ये  गेन्हुला सरस बध्या

मालीदास जी  ,पोलीदास जी बाया ऐ वाकी रानी सींच लिया

वे तो सींच न जाने  ये आड़ा ऊबा सरस बध्या

(सभी घर वालों के नाम लेने हैं )

************************गणगौर के गीत

सूरज को अरक देने का गीत

Sooraj ko arak dene ka Geet

अल खल नदी जाय यो पाणी कहा जाय

आदो जाती अणया गलया आदो ईसर न्हासी

ईसर थे घरा पदारो गौरा जायो  बैटो

अरदा लाओ परदा ल्याओ बन्दर बाल लगाओ

सार कीए सूई भाभी पाट काए तागा

सीम दरजी बेटा ईसर जी का बागा

सीमा लार सीमा आला मोत्या की लड़ -जड़ पोउला थे चालो म्हे आवला।

**************************

गणगौर को पानी पिलाने का गीत

 Gangaur ko pani pilane ka Geet

म्हारी  गोर तिसांई  जी , राज घटियांरो मुकुट करो।

म्हारी गँवरा पानीडो सो पाय घटियांरो मुकुट करो

म्हारी गवर तिसांई ओ राज घाटयांरो मुकुट करो।

ब्रह्मदास जी रा ईशरदास जी ओ राज  घाटयांरो मुकुट करो।

म्हारी गवरा पानीड़ो पिलाय घांटा रो मुकुट करो।

म्हारी गवरा तिसाई ओ राज  घांटा रो मुकुट करो।

(बह्मदास जी की जगह पिता और ईशरदास जी की जगह पुत्र का नाम लेना हैं )

************************

ये गीत देखने के लिए क्लिक करें –

किवाड़ी खुलवाने का , गौर गौर गोमती , ऊँचो चवरो , हिंडा , चुनड़ी , टीकी , चोपड़ा के गीत

गणगौर के गीत गणगौर के पूजन के समय गाये जाते हैं। इस समय सिंजारा भी होता है।

इसे भी पढ़ें –  गणगौर के पूजन की विधि तथा सिंजारा विस्तार पूर्वक

गणगौर की कहानी सुनने के लिए क्लिक करें –

गणगौर के व्रत का उद्यापन हर महिला जरुरी होता है। गणगौर के उद्यापन की विधि जानने के लिए यहाँ क्लीक करें

इन्हे भी जानें और लाभ उठायें :

कैला देवी मंदिर चैत्र मेला कब और कैसे 

फल गुने की रेसिपी गणगोर पूजन के लिए

सूरज रोट का व्रत , पूजा और उद्यापन विधि

गणेश जी की कहानी 

लपसी तपसी की कहानी 

पूजा में कौनसे फूल लें कौनसे नहीं 

सत्यनारायण भगवान का व्रत और पूजा विधि 

सुंदर कांड का पाठ कराने के नियम , तरीका तथा लाभ

एकादशी के व्रत का महत्त्व और लाभ