छोटी छोटी परेशानियों के घरेलू नुस्खे – General problems Gharelu Upay

7560

छोटी छोटी परेशानियां जीवन का हिस्सा हैं। कई बार ऐसी परेशानी आ जाती है जो बहुत छोटी होती है लेकिन दिमाग में उथल पुथल मचाकर रख देती है। इन परेशानियों के लिए डॉक्टर के पास जाना भी अटपटा सा लगता है।

जैसे नहाते समय कान में पानी kan me pani चला जाये, गले में बाल Gale me baal अटक जाये , कांटा kanta नहीं निकल रहा हो , गुस्सा बहुत आता हो आदि। समझ नहीं आता ऐसे में क्या करें।

जानिए कुछ इसी प्रकार की छोटी छोटी परेशानी के घरेलू नुस्खे :

पेट में बाल चला जाए – Pet me bal

कृपया ध्यान दें : किसी भी लाल रंग के अक्षर पर क्लिक करके उस शब्द के बारे में विस्तार से जानिए।

कई बार गलती से भोजन के साथ या किसी और तरीके से बाल या कांटा पेट में चला जाता है। कभी कभी बाल गले में चिपका हुआ नजर भी आता है। जो कोशिश करने पर भी नहीं निकलता।

यदि पेट में बाल चला जाये तो अनानास Pineapple के टुकड़े पर काली मिर्च और सेंधा नमक लगाकर खाएं। इससे पेट में गया हुआ बाल या कांटा पेट मे ही गल जाता है।

यदि गले में बाल अटक गया है तो केला खाएं। इससे अटका हुआ बाल निकल जाता है।

अनानास

पैर में कांटा नहीं निकल  रहा – Per me kanta

थोड़ा सा गुड़ (Jaggery ) पिघला लें। इसमें थोड़ी सी पिसी हुई अजवाइन मिला दें। हल्का गर्म हो तब कांटा चुभने वाली जगह पर बांध दें। कांटा अपने आप निकल जाएगा।गुड़

कान में पानी चला जाये – Kan me pani

कभी कभी नहाते वक्त या स्विमिंग करते समय कान में पानी water in ear चला जाता है। पता चलता है कि कान में पानी है लेकिन तौलिये या कपडे से कितना भी साफ करें पानी नहीं निकलता। कान बंद सा हो जाता है। इसका एक आसान और कारगर उपाय यह है :-

—  जिस तरफ के कान में पानी गया है उसके दूसरी तरह के एक पैर पर खड़े हो जाएँ। दूसरा पैर घुटने से मोड़ लें।

—   जिस कान में पानी गया है गर्दन को उस तरफ  जितना हो सके झुका लें। जैसे कान से पानी उड़ेल रहे हों।

—  अब पाँच -छः बार थोड़ा जम्प करके कूदें ,एक पैर पर जैसे रस्सी कूदते समय जम्प करते है।

—  ध्यान रखें जम्प गीले स्थान पर ना करें। यह बाथरूम से बाहर ही करें।

—  ऐसा करने से कान में रुका हुआ पानी निकल जाता है।

—  एक बार में पानी ना निकले तो एक बार फिर इसी प्रकार प्रयास करें।

चोट लगी हो – सूजन हो – दर्द हो – Soojan , Dard

चोट के कारण सूजन आई हो तो पिसी हल्दी और चूना मिलाकर लगाने से दर्द में बहुत आराम मिलता है। सूजन ठीक होती है।

एक गिलास दूध में आधा चम्मच हल्दी डालकर तीन चार बार उबालें। ये दूध पीने से अंदरूनी चोट ,दर्द और सूजन मिटती है। सुबह और शाम को तीन दिन लेना चाहिए।

हल्दी

पिसा हुआ सेंधा नमक गर्म करके इसकी पोटली बनाकर सिकाई करने से सूजन ,अकड़न और दर्द में आराम मिलता है।

हकलाना – Stammer

दो चम्मच सौंफ कूटकर एक गिलास पानी में उबालें। एक तिहाई रह जाए तब छान लें। ये पानी एक गिलास गाय के दूध में मिला दें। इसमें दो चम्मच पिसी हुई मिश्री मिला दें। ये दूध रात को सोते समय लगातार कुछ दिन पिएँ । इसके साथ ही सुबह शाम दो काली मिर्च मुंह में रखकर हल्के से चबाकर चूसें। ये उपाय करने से हकलाना ठीक हो जाता है।

बहुत क्रोध आना – Anger

दो पके हुए सेब खाली पेट खूब चबा चबा कर पंद्रह दिन तक लगातार खाने से बहुत गुस्सा आना बंद होता है। गुस्सा ज्यादा आने के कारण और उसे काबू में करने के उपाय जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

सेब

जी मिचलाना – Jee Ghabrana

आधे कटे हुए नींबू पर सेंधा नमक और पिसी हुई काली मिर्च लगाकर धीरे धीरे चूसने से जी मिचलाना या उल्टी का सा मन होना ठीक होता है।

सफर में जी घबराना

पढ़ते समय सर दुखना या नींद आना – Headache

एक कप पानी में एक चम्मच चाय पत्ती डालकर उबालें। इसे छानकर इसमें एक नींबू का रस और स्वाद के अनुसार चीनी मिलाकर पिएँ। देर रात तक पढ़ने के कारण सुबह होने वाला सर दर्द भी इससे ठीक होता है।

नींद पूरी नहीं होने से भी ये हो सकता है। अतः गहरी नींद आना जरूरी है।

होठो का फ़टना या सूखना – Hoth Fatna

नाभि में रोजाना सरसों का तेल लगाने से होठों का फ़टना और सूखना मिट जाता है। विशेषकर सर्दी के दिनों में जरूर लगाना चाहिए। होंठ फटने के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

इन्हें भी जानें और लाभ उठायें :

मार्बल की सफाई / बाथरूम टाइल साफ  / छिपकली दूर कैसे करें  / फ्रिज की बदबू  / गुलदस्ते में फूल ताजा  /मक्खी से मुक्ति / चीनी के अन्य उपयोग / घट स्थापना और नवरात्री पूजा /  घर पर मेनिक्योर पेडीक्योर / हेयर स्पा घर पर  / मस्कारा से दिखें अल्ट्रा मॉडर्न