बाथरूम टाइल साफ करने के घरेलु साधन – Bathroom Tiles Cleaning

19218

बाथरूम टाइल की सफाई Tiles Cleaning होने पर ही उनकी सुंदरता कायम रहती है। टाइल लगाने से बाथरूम , किचन आदि की खूबसूरती निखर जाती है। टाइल के साथ ही इनके जोइंट भी साफ रखने जरुरी होते है।

बाथरूम टाइल गन्दी होने के कई कारण हो सकते हैं जिनमे काई , फफूंदी, पानी में मौजूद साल्ट का जमा होना , साबुन का बचा रह जाना आदि शामिल हैं । एसिड या केमिकल आदि से गड्ढे पड़ने और फिनिशिंग ख़राब होने का डर रहता है। बाथरूम टाइल की सफाई के साधन घर में ही उपलब्ध हो सकते है।

आइये जाने बाथरूम साफ करने की घरेलु चीजें कौनसी हैं –

बाथरूम टाइल

बाथरूम टाइल साफ करते समय सावधानी – Be Careful

Tile Saf Karte samay dhyan rakhe

—  कुछ गन्दगी सिर्फ पानी से घिस कर धोने से ही साफ हो जाती है। इस प्रकार की गन्दगी के लिए तेज केमिकल वाले क्लीनर या कड़क ब्रिसल वाले ब्रश की आवश्यकता नहीं पड़ती है। ऐसे में पानी से ही सफाई  करें।

—  टाइल साफ करने के लिए तार वाला ब्रश नहीं लेना चाहिए अन्यथा टाइल पर खरोंचे पड़ सकती है। टाइल के जोइंट को नुकसान हो सकता है। अतः नर्म ब्रिसल वाले ब्रश से सफाई करनी चाहिए

—  टाइल पर किसी भी प्रकार का क्लीनर लगाने से पहले थोड़े से हिस्से में ट्राई करके देख लेना चाहिए। यदि क्लीनर से टाइल को या जोइंट को या उनके रंग पर विपरीत असर होता दिखे तो ऐसा क्लीनर काम में नहीं लेना चाहिए।

बाथरूम टाइल साफ करने के घरेलु सामान – Tiles Cleaner

Tile Saf karne ki ghaelu cheeje

घर में मौजूद बेकिंग सोडा तथा सिरका बाथरूम टाइल की सफाई में असरदार साबित होते है। इनसे घर में और भी कई प्रकार की सतह साफ की जा सकती है। टाइल साफ करने करने के लिए इन्हें उपयोग में लेन का तरीका इस प्रकार है।

—  एक स्प्रे करने वाली बोतल में सिरका भर लें।

—  बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बना लें।

—  फर्श पर सिरके से स्प्रे कर दें।

टूथ ब्रश की मदद से टाइल के जॉइंट पर बेकिंग सोडा का पेस्ट घिसें। सिरके और बेकिंग सोडा के रिएक्शन से बुलबुले बनेंगे।

—  इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

—  दुबारा सिरके का स्प्रे करें।

—  अच्छे से घिस कर गर्म पानी से धो दें।

—  सूखे कपडे से पोछा लगा दें।

इससे टाइलें चमक जाएँगी तथा टाइल के जोइंट मे कोई फफूंदी या सड़न आदि होगी तो साफ हो जाएगी। अगर ना हो इसे अधिक देर तक भी रखा जा सकता है पर पांच छः घंटे से अधिक नहीं।

रोजाना टाइल की सफाई

Everday tile cleaning

रोजाना बाथरूम टाइल की सफाई के लिए यह सोल्युशन बनाकर इससे टाइल्स साफ करें :

गर्म पानी                       —  दो कप

सादा सफ़ेद सिरका           —  दो कप

बर्तन धोने का लिक्विड    —  एक चम्मच

इससे चिकनाई , साबुन के या अन्य धब्बे , पानी की बून्दों के धब्बे आदि की सफाई आसानी से हो सकती है। इसे सफाई की जाने वाली जगह स्प्रे कर दें। आधा घंटे छोड़ दें। अब ब्रश से थोड़ा घिस दें। अच्छी सफाई हो जाएगी।

बाथरूम टाइल

सप्ताह में एक बार बाथरूम टाइल की सफाई

Once in a week bathroom tile cleaning

यदि गन्दगी या कालापन ज्यादा लगे तो सफाई के लिए बेकिंग सोडा काम लें। इसके लिए यह सोल्युशन बनाकर सफाई करें :

बेकिंग सोडा                                    —  तीन चौथाई कप

हाईड्रोजन पराक्साइड (3% स्ट्रेंथ वाली)    —  चौथाई कप  और

बर्तन धोने का लिक्विड                              —  एक चम्मच

इसे अधिक मात्रा में बना कर नहीं रखना चाहिए। इसका असर धीरे धीर कमजोर पड़ जाता है। इसे टाइल के जॉइंट पर लगा कर कुछ देर छोड़ें फिर घिस कर साफ कर दें।  यह पेस्ट लगाने के लिए और घिसने के लिए टूथ ब्रश का उपयोग अच्छा रहता है। इससे बारीक दरार जैसी जगह भी साफ हो जाती है। बाद में गर्म पानी से धोकर सफाई कर दें। बाथरूम चमक जायेगा।

बाथरूम टाइल के जिद्दी दाग़ धब्बों की सफाई

Bathroom tile ke jiddi dag

टाइल के जिद्दी दाग़ धब्बों की सफाई के लिए क्लोरीन ब्लीच का उपयोग  ठीक रहता है। इसके लिए सॉल्यूशन इस प्रकार बनायें :

ब्लीच                —  एक कप

पानी                 —  तीन कप

शेम्पू              —  एक चम्मच

इस सॉल्यूशन का टाइल्स पर स्प्रे कर दें , 15 मिनट बाद धो दें। जहाँ कालापन ज्यादा दिखे वहाँ हल्का सा घिस दें। ब्लीच काम में लेते समय गैस की वजह से परेशानी ना हो उसके लिए दरवाजा या खिड़की खुले रखने चाहिए। ब्लीच के इस मिश्रण में कोई दूसरा एसिड या अमोनिया वाला क्लीनर नहीं मिलाना चाहिए। इससे हानिकारक गैस बन सकती है।

अन्य ध्यान रखने वाली बातें

Tile cleaning tips

—  टाइल पर पड़े धब्बे तरल अमोनिया और साबुन के घोल से भी मिटाये जा सकते है।

—  टाइल पुरानी होने के कारण धोने के बाद भी चमक नहीं आती हो तो पैराफिन और नमक में कपड़ा भिगोकर टाइल पर पोंछा लगाने से टाइल चमक जाएगी।

—  टाइल पर नींबू काट कर रगड़ कर दस मिनट बाद मुलायम गीले कपड़े से पोछ देने से भी टाइल चमक जाती है ।

—  सिरका का उपयोग  मार्बल , ग्रेनाइट , आदि प्राकृतिक पत्थर साफ करने के लिए नहीं करना चाहिए। सिरके से इनमें गड्ढे पड़ सकते है।

—  यदि टाइल के जोइंट में दरारें बड़ी हो तो उन्हें रिपेयर करवा लेनी चाहिए ताकि पानी जमा नहीं हो और गन्दगी ना फैले।

—  नहाने के लिए साबुन की बट्टी की जगह लिक्विड सोप काम में लेना चाहिए , इससे साबुन के कारण जमने वाले झाग और मैल कम होंगे। नहाने के बाद यदि घर के सभी सदस्यों की स्क्रेपर चलाने की आदत डाल दें तो बाथरूम गन्दा नही होगा।

नल और शावर आदि को रोजाना सूखे कपड़े से पोंछ देना चाहिए। इससे उन पर उन पानी की बूंदों के निशान नहीं बनेंगे। हमेशा नए जैसे चमकते रहेंगे

इन्हे भी जानें और लाभ उठायें :

दीमक मिटाने के घरेलु उपाय 

मिठाई पर लगा चाँदी का वर्क फ़ायदेमंद या नुकसानदेह 

दिवाली की सफाई कैसे करें लक्ष्मी आगमन के लिए 

रद्दी पुराने अख़बार के शानदार 28 उपयोग

चूहे भगाने , बिना दवा मारने और रोकने के आसान उपाय  

घर में ये औजार जरूर रखें बहुत काम आते हैं 

बिजली का बिल कम करने के आसान उपाय 

घर पर कलफ कैसे करें कपड़ों पर 

चमड़े के जूते चप्पल की देखभाल कैसे करें 

घर पर आसानी से करें मेनिक्योर पेडीक्योर