About Us

ऋषि मुनियों ने वर्षों की तपस्या और खोजबीन के बाद अपने अनुभव से जीवन जीने की एक ऐसी व्यवस्था बनाई जिसमे मानव सुख शांति के साथ स्वस्थ रहते हुए खुद को तथा दूसरों को लाभान्वित कर सके। आयुर्वेद उसी खोजबीन का नतीजा है। आयुर्वेद के कुछ छोटे छोटे नुस्खों को दैनिक जीवन का अंग बनाने के लिए रसोई घर में ऐसी वस्तुओं को रखा गया जो अपने आप में बहुत गुणकारी औषधि है। जिन्हें जरुरत
पड़ने पर दवा की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके अलावा तुलसी, पीपल, नीम, बबूल आदि के गुणों को समझ कर इन्हें अपनाने का सन्देश धार्मिक माध्यम से देकर मानवता को एक उपहार दिया गया। योग और  प्राणायाम जैसा ज्ञान देकर मानव को शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ बने रहने का रास्ता दिखाया।

हमारी वेबसाइट  www.dadimakenuskhe.com  घर में मौजूद इसी प्रकार की औषधियों से तथा आस पास मौजूद लाभदायक पेड़ पौधों की जानकारी देकर आसानी से उपलब्ध उपचार आदि से परिचय करवाने का एक प्रयास है। जिन्हें वक्त के साथ भुला दिया गया है।

हमारी यह वेबसाइट स्वास्थ्य के लिए घर में ही मौजूद  सामान के उपयोग से छोटी बड़ी परेशानियों को दूर करने की जानकारी देती है। रसोई में मसालों के रूप में आयुर्वेदिक औषधियां हर घर में होती है। इनसे छोटी बड़ी हर तरह की बीमारी का इलाज सम्भव  है। इनका उपयोग घर के बड़े बुजुर्ग वर्षों से सफलता पूर्वक करते आ रहे है। किन्तु एकल परिवार में यह ज्ञान देने वाला नहीं होता। इस वेबसाइट के माध्यम से यह मदद करने का प्रयास किया गया है।  विश्वसनीय आयुर्वेदिक नुस्खों व दवाओं के जानकारों की सलाह से संकलित की गई जानकारी आपके साथ साझा करके की कोशिश की है ताकि आप इसका लाभ उठा सकें।

हमारी संस्कृति के कुछ और भी अभिन्न अंग जैसे व्रत , उपवास , पूजन , आरती आदि को भी इस वेबसाइट में जगह दी गई है जिनका आध्यात्मिक और मानसिक रूप से बहुत लाभ मिलता है। आने वाली पीढ़ी इन्हें अपनाकर स्वस्थ रह सके और संस्कृति को जीवित रख सके यह भी एक उद्देश्य है । इस वेबसाइट में कुछ आधुनिक लाभदायक बातों का भी समावेश किया गया है। क्योकि जीवन स्तर सुधारने के क्रम में अच्छी बातें अपनाना जरूरी होता है।

इस वेबसाइट को देखने वाला प्रत्येक व्यक्ति हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमारी कोशिश है की यूजर को आसानी से अपनी समस्या का समाधान मिल जाये और वह लाभ प्राप्त कर सके।