दशामाता की आरती पूजा के समय की – Dasha mata ki aarti

2864

दशा माता की आरती Dasha Mata ki aarti  दशा माता के पूजन के समय गाई जाती है। माना जाता है कि भक्तिभाव से आरती गाने से पूजा में रही भूल चूक की पूर्ती हो जाती है। दशा माता के व्रत की विधि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस वर्ष दशा माता का व्रत बुधवार , 18 मार्च 2020 को किया जायेगा।

नल दमयंती की कहानी दशा माता के व्रत वाली पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

दशा माता की आरती इस प्रकार है। इसे पढ़ें और भक्ति भाव से गायें –

दशा माता की आरती

Dashamata Ki Aarti

*******

आरती    श्री    दशामाता   की ।

जय सत -चित्त आनन्द दाता की । ।

भय भंजनि अरु दशा सुधारिणी ।

पाप -ताप -कलि कलुष विदारणी ।

शुभ्र   लोक   में   सदा  विहारिणी । ।

जय   पालिनि   दीन   जनन  की ।

आरती  श्री  दशामाता  की  । ।

अखिल विश्व -आनन्द विधायिनी।

मंगलमयी    सुमंगल    दायिनी ।

जय   पावन  प्रेम  प्रदायिनी ।

अमिय -राग -रस रंगरली की ।

आरती  श्री  दशामाता   की  । ।

नित्यानन्द  भयो  आह्लदिनी ।

आनंद घन आनन्द प्रसाधिनि ।

रसमयि रसमय मन उन्मादिनि ।

सरस कमलिनी विष्णुआली की ।

आरती  श्री  दशामाता की  । ।

~~~~~

क्लिक करें और पढ़ें ये आरती –

शीतला माता की आरती 

गणेश वंदना 

शनिवार की  शनिदेव की आरती 

संतोषी माता की आरती 

जय शिव ओमकारा आरती 

अम्बे माँ की आरती 

हनुमान जी की आरती 

सत्यनारायण जी की आरती

साईं बाबा की आरती