शीतला माता की आरती – Sheetla Mata Ki Arti

1558

 शीतला माता की आरती Sheetla mata ki aarti के बोल यहाँ दिए गए है , पढ़ें और आनंद उठायें।

शीतला माता की आरती

Shitla Mata Ki Aarti

शीतला माता की आरती

जय शीतला माता , मैया जय शीतला माता ।

 आदि ज्योति महारानी , सब फल की दाता ।।

जय शीतला माता ….

रतन  सिंहासन  शोभित  ,  श्वेत  छत्र  भाता ।

रिद्धि सिद्धि चंवर डोलावें ,जगमग छवि छाता ।।

जय शीतला माता ….

विष्णु सेवत ठाढ़े , सेवें शिव धाता ।

वेद पुराण बरणत , पार नहीं पाता ।।

जय शीतला माता ….

इंद्र मृदंग बजावत , चन्द्र वीणा हाथा ।

सूरज ताल बजाते , नारद मुनि गाता ।।

जय शीतला माता ….

घन्टा  शंख  शहनाई  , बाजै  मन भाता ।

करें भक्त जन आरती ,लखी लखी  हरषाता ।।

जय शीतला माता ….

ब्रह्म रूप वरदायनी , तुहि तीन काल ज्ञाता ।

भक्तन  को  सुख देनौ , मातु पिता भ्राता ।।

जय शीतला माता ….

जो भी ध्यान लगावै , प्रेम भक्ति लाता ।

सकल मनोरथ पावे , भवनिधि तर जाता ।।

जय शीतला माता ….

रोगन से जो पीड़ित कोई , शरण तेरी आता ।

कोढ़ी पावे  निर्मल  काया , अंध  नेत्र पाता ।।

जय शीतला माता ….

बांझ पुत्र को पावे , दरिद्र कट जाता ।

ताको भजै जो नाही , सिर धुनि पछिताता।।

जय शीतला माता ….

शीतल करती जननी , तुही है जग त्राता ।

उत्पत्ति व्यधि विनाशत , तू सब की धाता ।।

जय शीतला माता ….

दास विचित्र कर जोड़े , सुन मेरी माता ।

भक्ति अपनी दीजै , और न कुछ भाता ।।

जय शीतला माता ….

इन्हे भी जानें और लाभ उठायें :

शीतला माता का पूजन सप्तमी अष्टमी पर 

दशामाता सांपदा डोरा व्रत विधि

दशा माता कहानी नील दमयंती वाली

गणगौर के पूजन की सम्पूर्ण विधि 

गणगौर के गीत किवाड़ी खुलाने, ऊँचो चवरो, हिंडा, चुनड़ी आदि 

गणगौर पूजा के बाद के गीत बधावा, जवारा, अरक, पानी पिलाना

गणगौर के व्रत का उद्यापन कैसे करें

मीठे गुणे, नमकीन गुणे की रेसिपी गणगौर पूजा के लिए

अम्बे माँ की आरती

शिव जी की आरती

घट स्थापना नवरात्रा पूजन