फोन ईमेल एटीएम या ऑन लाइन ठगी व चोरी से कैसे बचें – Protact money

583

फोन , ईमेल , एटीएम तथा ऑनलाइन ठगी या चोरी होने की घटनायें समाचार पत्रों में पढ़ने को अक्सर मिलती रहती हैं. यह किसी के भी साथ हो सकता है .चोरी या ठगी से बचना हो तो सतर्कता और जानकारी ही मुख्य तौर पर काम आती है. अपनी सुरक्षा खुद अपने हाथ में होती है .

चोरी या ठगी करने वाले लोग आम इन्सान के लालच , डर , अज्ञानता और लापरवाही का ही लाभ उठाते हैं। ठगी करने वाले कई तरह के उपाय अपनाकर अपना उल्लू सीधा करते हैं . आइये जाने कौनसे तरीकों से आपको ठगा जा सकता है जिनका ध्यान रखकर आप खुद का बचाव कर सकते हैं।

ठगी कैसे हो सकती है

लॉटरी या फ्री गिफ्ट – Lottery or free gift

कुछ लोग लोटरी लगने या फ्री गिफ्ट देने का झांसा देते हैं . इस तरह के ईमेल और मेसेज अक्सर देने मिलते हैं . इनकी कुछ शर्तें होती है जिनकी पूर्ती के लिए कहा जा सकता है. बड़ी राशि का लालच दिखाकर आपसे पैसे वसूले जा सकते हैं . इसके अलावा आपकी इंश्योरेंस पालिसी के पैसे दिलवाने की बात कह कर आपसे पैसे ठगे जा सकते हैं . फोन पर इस तरह की बातों पर विश्वास करना नुकसान दायक हो सकता है . इन लोगों से सावधान रहने की जरुरत होती है .

एटीएम का उपयोग – Use of ATM

आजकल एटीएम लगभग सभी के पास होता है . जिन लोगों को इससे सम्बंधित जानकारी कम होती है उन लोगों को अक्सर ठग लिया जाता है . आपकी मदद करने का दिखावा करके आपके एटीएम की जानकारी लेकर पैसे निकाले जा सकते हैं .

इसके अलावा एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करके या गुप्त कैमरा आदि के उपयोग से आपके पिन नंबर आदि पता करके आपके खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं . आपके एटीएम कार्ड की कॉपी बनाई जा सकती है . अतः सावधान रहना चाहिए .

अकाउंट ब्लॉक की धमकी – Threat

कभी आपको डराया जाता है कि आपका एटीएम ब्लोक कर दिया जायेगा या आपका खाता बंद कर दिया जायेगा .  ठगी करने वाले इस तरह डरा कर आपसे खाते सम्बन्धी डिटेल , पासवर्ड , पिन नंबर आदि मांगकर वो खुद आपके खाते से पैसे निकाल लेते हैं . जब तक आपको पता चलता है तब तक देर हो चुकी होती है. बैंक कभी भी फोन पर इस प्रकार की जानकारी नहीं मांगते .

घर से काम – Work from home

घर बैठे काम करें ! यह वाक्य सुनने में बहुत अच्छा लगता है जिसका फायदा उठाकर कुछ लोग अपना काम कर जाते हैं. आपसे रजिस्ट्रेशन आदि के नाम पर पैसे ले लिए जाते हैं , आपसे कई प्रकार की डिटेल ली जाती है . कुछ समय आपको अँधेरे में रखा जाता है या टाला जाता है अंत में आपका मकसद तो नहीं लेकिन उनका मकसद पूरा होता है . काफी समय बाद आपको पता चलता है कि आपका समय और पैसे दोनों व्यर्थ चले गए .अतः सोच समझ कर निर्णय लें.

ऑनलाइन शॉपिंग – Online Shopping

ऑनलाइन शॉपिंग बहुत होने लगी है . इससे बहुत से काम आसान हो गए हैं . लेकिन सब वेबसाइट भरोसेमंद नहीं होती है . कुछ वेबसाइट नकली सामान अधिक कीमत पर बेच कर धोखा कर सकती हैं या ख़राब गुणवत्ता का सामान आपको थमा सकती हैं .अतः विश्वसनीय वेबसाइट से ही खरीददारी करें .

नौकरी का झांसा – Fake Job offer

नौकरी दिलाने का लालच देकर भी बहुत से युवाओं को ठगी का शिकार बनाया जाता है। मैसेज या ईमेल करके सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाता है . नौकरी के झूठे ऑफर भेजकर इंटरव्यू की कॉल भेजी जाती है . कमिटमेंट अमाउंट, ट्रेनिंग फीस, कंसल्टेंट फीस, नॉन रिफंडेबल सिक्युरिटी डिपॉजिट आदि के नाम पर आपसे पैसे ठग लिए जाते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत होती है.

इन्टरनेट से सुविधा जितनी बढ़ी है सतर्कता बरतने की जरुरत भी उतनी ही ज्यादा बढ़ गई है. मोबाइल , एटीएम , ई मेल, डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड या ऑन लाइन बैंकिंग का उपयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए . अतः जागरूक रहें , लालच में ना आवें तथा ये सावधानियां काम में लें –

ठगी से कैसे बचें

— अपने बैंक अकाउंट , एटीएम , डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित डिटेल , पासवर्ड , पिन आदि की जानकारी फोन पर कभी भी किसी को भी ना दें .

—  ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग  सुरक्षित और विश्वसनीय वेबसाइट पर ही करें। सार्वजनिक या निशुल्क नेटवर्क पर नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करना चाहिए। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट – www.rbi.org.in/digitalbanking  देखी जा सकती है अथवा 14440 पर मिस्ड कॉल देक्रर जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।

— फोन पर ATM card या बेंक अकाउंट बंद करने की बात सुन कर हरगिज ना डरें . मन में थोड़ा भी संदेह हो तो बैंक जाकर पूछताछ करें . फोन पर अकाउंट नंबर , पिन या OTP आदि हरगिज ना दें .

— लोटरी जीतने सम्बन्धी या बड़े इनाम अथवा फ्री गिफ्ट वाले ईमेल या मैसेज मिलें तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें . भूल कर भी लालच ना करें .

— इंश्योरेंस पालिसी के पैसे दिलवाने वाले कॉल से सावधान रहें . हो सकता है कि वो आपको आपका पोलिसी नंबर भी बता दे फिर भी उसकी बातों में आकर फोन पर किसी प्रकार की जानकारी ना दें .

— घर से काम ( work from home ) करवाने वाली वेबसाइट से कई लोग धोखा खाते हैं . आप भी सावधान रहें . आपसे रजिस्ट्रेशन आदि के लिए पैसे लिए जा सकते है जिन्हें लेकर वो गायब हो सकते हैं .

—  बिना किसी प्रोफेशनल डिग्री , बिना किसी सिलेक्शन प्रोसेस या बिना इंटरव्यू और अनुभव के ऊंची सैलरी वाली जॉब का ऑफर मिलने पर आँख मूँद कर विश्वास ना करें .

—  ऑनलाइन शॉपिंग भरोसेमंद वेबसाइट के माध्यम से ही करें  . सामान वापसी या बदलवाने सम्बन्धी नियम अच्छी तरह समझ कर ही आर्डर करें . वेबसाइट पर सामान बेचने वाले के बारे में रिव्यु पढ़ लें . सुरक्षा के लिए सामान की डिलीवरी तथा पैकेट खोलने की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है .

एटीएम ATM के उपयोग में सावधानी –

— ATM Card और उसका पास वर्ड किसी से भी शेयर ना करें .

— किसी नई जगह एटीएम का उपयोग करने से पहले चेक कर लें कोई संदेहास्पद स्थिति तो नहीं है।

— यदि आपको एटीएम से पैसा निकालना नहीं आता तो किसी परिचित को ही साथ ले जाएँ , अनजान व्यक्ति से मदद ना लें .

— एटीएम से पैसा किसी अन्य व्यक्ति के सामने ना निकालें .

— एटीएम से पैसा निकलवाते समय पिन नंबर इस तरह डालें कि कोई अन्य ना देख पाये .

— एटीएम कार्ड खो जाये तो कस्टमर केयर पर फोन करके उसे तुरंत ब्लोक करवा दें .

— एटीएम का पासवर्ड कुछ अंतराल के बाद बदल दें .

— अगर एटीएम से पैसा नहीं निकले तो तुरंत वापस ना जाएँ . बैंक को सूचित करें .

इन्हें भी जानें और लाभ उठायें :

ऑनलाइन भेजने ट्रान्सफर के NEFT , RTGS और IMPS में क्या अंतर है  

हाउसिंग लोन लेते समय क्या ध्यान रखें 

हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में ये जरुर जान लें .

म्युचुअल फंड की SIP क्या होती है और कैसे शुरू करें 

शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए या नहीं 

वास्तु के अनुसार दिशा का प्रभाव और असर 

करंट लगने पर क्या होता है 

आर ओ फ़िल्टर का वेस्ट पानी कैसे काम में लें 

पत्नी को बिना पैसे खर्च किये खुश रखने के उपाय 

रद्दी पुराने अख़बार के शानदार 28 उपयोग