गंगा स्तुति माँ गंगा की आराधना का उचित माध्यम है । यहाँ गंगा स्तुति के दोहे तथा उनके अर्थ देखें और गंगा माँ की कृपा प्राप्त करें ।
गांगम् वारि मनोहारि मुरारिचरणच्युतम् ।
त्रिपुरारिशिरश्चारि पापहारि पुनातु माम् ॥
अर्थ : गंगा जी का जल, जो मनोहारी है , विष्णु जी के श्रीचरणों से जिनका जन्म हुआ है , जो त्रिपुरारी के शीश पर विराजित हैं, जो पापहारिणी हैं, हे मां तू मुझे शुद्ध कर !
तुलसीदास जी रचित गंगा स्तुति
Ganga stuti by Tulsidas ji
जय जय भगीरथ नंदिनी , मुनि – चय चकोर – चंदनी ,
नर – नाग – विबुध – बंदिनी , जय जन्हू बालिका ।
विष्णु – पद सरोजरासी , ईस – सीस पर बिभासि ,
त्रिपथगासि पुण्यराशि , पाप – छालिका ॥१॥
अर्थ : हे भगीरथ नंदिनी , तुम्हारी जय हो , जय हो । तुम मुनियों के समूह रूपी चकोरों के लिए चंद्रिका रूप हो । मनुष्य , नाग और देवता तुम्हारी वंदना करते हैं । हे जन्हू की पुत्री , तुम्हारी जय हो ।
तुम भगवान विष्णु के चरण कमल से उत्पन्न हुई हो , शिवजी के मस्तक पर शोभा पाती हो । स्वर्ग , भूमि और पाताल इन तीनों मार्गों से तीन धाराओं में होकर बहती ही । पुण्यों की राशि और पापों को धोने वाली हो ।
विमल विपुल बहसि बारी , शीतल त्रयताप – हारी ,
भँवर बर बिभंगतर , तरंग – मालिका ।
पुरजन पूजोपहार , शोभित शशि धवलधार ,
भंजन – भव – भार , भक्ति – कल्पथालिका ॥२॥
अर्थ : तुम अगाध निर्मल जल धारण किए हो , वह जल शीतल है और तीनों तापों को हरने वाला है । तुम सुंदर भँवर और अति चंचल तरंगों की माला धारण किए हो ।
नगर वासियों ने पूजा के समय उपहार चढ़ाये उनसे चंद्रमा के समान तुम्हारी धवल धारा शोभित हो रही है । यह धारा संसार के जन्म मरण रूप भार का नाश करने वाली तथा भक्ति रूपी कल्पवृक्ष की रक्षा के लिए थाल्हा रूप है ।
निज तटबासी बिहंग , जल – थर – चर पशु – पतंग
कीट , जटिल तापस , सब सरिस पालिका ।
तुलसी तब तीर तीर , सुमिरत रघुवंश बीर ,
बिचरत मति देहि , मोह – महिष – कालिका ॥३॥
अर्थ : तुम अपने तीर पर रहने वाले पक्षी , जलचर , पशु , पतंग , कीट और जटाधारी तपस्वी आदि सबका समान भाव से पालन करती हो ।
हे मोह रूपी महिषासुर को मारने के लिए कालिका रूप गंगाजी , मुझ तुलसीदास को ऐसी बुद्धि दो जिससे वह श्री रघुनाथ जी का स्मरण करते हुए तुम्हारे तीर पर विचरा करे ।
Ganga Vandana – गंगा वंदना
पापापहारि दुरितारि तरङ्गधारि , शैलप्रचारि गिरिराजगुहाविदारि |
झङ्कारकारि हरिपादरजोपहारि , गाङ्गं पुनातु सततं शुभकारि वारि ||
जय गंगा मैया !!!
इन्हे भी देखें और लाभ उठायें :
सुन्दर कांड का पाठ नियम , सही तरीका और लाभ
सोमवती अमावस्या व्रत पूजन और उद्यापन विधि
माँ सरस्वती की वंदना , भजन और आरती
रुद्राक्ष के फायदे और असली की पहचान
श्रीयंत्र का पूजन , उसे सिद्ध करना और आश्चर्यजनक लाभ
स्वस्तिक किस प्रकार आपको लाभ दिलवा सकता है
पूजा में कौनसे फूल लें , कौनसे नहीं लें
चौथ माता की कहानी बारह महीने के व्रत वाली