ड्रेन फ्लाई Drain fly नाली या सिंक के पास नजर आने वाली छोटी मक्खी होती है। इसे नाली वाली मक्खी या छोटी मोथ मक्खी भी कह सकते हैं। ये वाश बेसिन , रसोई के सिंक या बाथरूम के नालों के आसपास दीवारों से चिपकी दिखाई पड़ती हैं। ड्रेन यानि नाली की मक्खी से छुटकारा कैसे पायें , आइये जाने –
ड्रेन फ्लाई आमतौर पर पाई जाने वाली घरेलु मक्खी House fly से अलग होती हैं। इनका आकार छोटा होता है और यह मटमैले भूरे Brown रंग की होती हैं। ये बहुत अच्छे से नहीं उड़ पाती और इसलिए आम घरेलु मक्खी की तरह ये पूरे घर में नहीं उड़ती फिरती ।
नाली की ये छोटी मक्खी काटती नहीं है लेकिन इनकी मौजूदी अच्छी नहीं लगती और कुछ घिन सी पैदा कर सकती हैं।
( इसे भी पढ़ें : आम घरेलु मक्खी से छुटकारा पाने के 9 आसान घरेलु उपाय )
ये नाली के अंदर गीला कीचड़ जमा होने की वजह से पनपती हैं। इनके लार्वा छोटे पतले कीड़े जैसे दिखते हैं। हालाँकि थोड़ी बहुत मात्रा में होने पर ये मक्खी नाली में जमा कीचड़ को विघटित कर देती हैं। लेकिन इनकी संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है जो वांछित नहीं होता है।
ड्रेन फ्लाई मिटाने के घरेलु उपाय
Nali ke pas makkhi mitane ke upay
अच्छी साफ सफाई करने के बाद भी पाइप में कुछ कीचड़ जमा हो ही जाता है। जिसे साफ रखना जरुरी होता अन्यथा बदबू या मक्खी की समस्या पैदा हो सकती है। कुछ आसान से घरेलु उपाय नियमित करके इन समस्या से बचा जा सकता है। यदि ड्रेन फ्लाई हो गई है तो उन्हें भी मिटाया जा सकता है। ये उपाय इस प्रकार हैं –
— एक धातु का पाइप ब्रश पाइप में चलाकर उसमे बाल्टी भर के उबलता पानी डाल दें। इससे पाइप में जमा कीचड़ साफ हो जायेगा और मक्खियों को पनपने की जगह नहीं मिलेगी।
— नाली में आधा कप नमक , आधा कप बेकिंग सोडा और एक कप विनेगर डाल कर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह एक बाल्टी तेज गर्म पानी डालें। यह काम सप्ताह में दो बार कुछ समय करें। इससे जमा हुआ कचरा और तथा नाली की मक्खी के अंडे , लार्वा आदि नहीं रहेंगे । इसके अलावा नाली में बदबू भी पैदा नहीं होगी। इस तरह इन मक्खियों पर काबू रह सकता है।
( इसे भी पढ़ें : सिल्वर फिश घर मे कहाँ और इससे क्या नुकसान )
— एक बाउल में बराबर मात्रा में पानी , शक्कर और सफ़ेद सिरका लें। इसमें 5 – 7 बूँद बर्तन धोने का लिक्विड सोप मिला दें। बाउल को नाली के पास रात भर रखें। ड्रेन फ्लाई इससे आकर्षित होकर आती है और इसमें डूब जाती है। कुछ दिनों में सभी मक्खियाँ नष्ट हो जाएँगी।
— एक बाल्टी तेज गर्म पानी एक सप्ताह तक रोजाना सुबह शाम नालों में डालें। इससे इनके लार्वा नष्ट होकर इनकी तादाद बढ़ने से रूक जाती है।
— एक बाउल में थोड़ा एपल सिडार विनेगर लें। इसे पतले प्लास्टिक से टाइट ढक दें। प्लास्टिक में फोर्क की मदद से छोटे छेद कर दें। अब इसे नाली के पास रख दें। नाली वाली मक्खी इसकी गंध से आकर्षित होकर आएगी। इसके अन्दर घुस कर इसमें डूब जाएगी। धीरे धीरे सभी मक्खी समाप्त हो जाएगी।
— जो नाले ज्यादा काम में नहीं आते उनकी सफाई का भी ध्यान रखें।
इन्हे भी जानें और लाभ उठायें :
चूहे को भगाने और रोकने के आसान घरेलु उपाय
दीमक से बचने और इन्हे मिटाने के लिए क्या करें
डस्ट माइट कहीं आपके जुकाम या एलर्जी का कारण तो नहीं
कॉकरोच मिटाने के सारे प्रयास विफल हो गए हों तो इसे पढ़ें
छिपकली से डर चला जायगा सिर्फ इसे पढ़ लें
झींगुर की आवाज को कैसे बंद करें
बिस्तर में सोने पर खुजली चलने का कारण कहीं खटमल तो नहीं
लाल चींटी या काली चींटी को कैसे दूर रखें
ये उपाय करके मच्छर की चिंता से मुक्त हो जाएँ
मकड़ियों के जाले होने से कैसे रोकें