प्रो-बायोटिक और प्री-बायोटिक के लाभ तथा अंतर – Probiotic and Prebiotic

308

प्रोबायोटिक Probiotic और प्रीबायोटिक prebiotic का संबंध अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे पाचन से है । अतः इनके बारे मे सभी को जानकारी जरूर होनी चाहिए । क्या आप जानते हैं कि प्रो बायोटिक और प्री बायोटिक क्या हैं , इनके फायदे क्या हैं , ये हमे कैसे मिल सकते हैं , इनमे क्या फर्क है तथा स्वास्थ्य पर इनका क्या प्रभाव होता है ?

प्रोबायोटिक और प्रीबायोटिक ये दोनों शब्द सुनने मे भले ही एक जैसे लगते हों लेकिन ये दोनों अलग हैं । और शरीर पर भी अलग तरह से असर डालते हैं । ये दोनों ही स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं ।

कुछ खाने पीने की चीजों मे ये प्राकृतिक रूप से मौजूद होते हैं । बाजार मे दवा के रूप मे भी ये उपलब्ध हैं । आइए जाने इनके बारे मे विस्तार से ।

प्रोबायोटिक क्या हैं

What is Probiotic

प्रोबायोटिक एक प्रकार के बेक्टीरिया होते हैं जो शरीर के लिए लाभदायक होते हैं । आंतों मे रहकर ये पाचन क्रिया को सुगम बनाने के साथ अन्य लाभ भी पहुँचाते हैं । ये कई प्रकार के होते हैं पर मुख्य रूप से “लेक्टोबेसिलस” और “बिफिडोबेकटेरियम” नामक प्रजाति की संख्या अधिक होती है ।

( इसे भी पढ़ें : बेक्टीरिया और वायरस मे क्या अंतर होता है )

प्रोबायोटिक के फायदे क्या हैं

Benefit of probiotic

आतों मे मौजूद ये प्रोबायोटिक ( अच्छे बेक्टीरिया ) दूसरे हानिकारक बेक्टीरिया से तथा फंगस आदि से बचाने का काम करते है ।

ये विटामिन के निर्माण मे सहायक होते हैं , इम्यून सिस्टम सुधारते हैं , डिप्रेशन से बचाते हैं , कोलेस्ट्रॉल कम करते हैं तथा मोटापा कम करने मे भी सहायक होते हैं ।

इसके अलावा कुछ अच्छे बेक्टीरिया विटामिन k तथा शॉर्ट चेन फेटी एसिड का निर्माण करते हैं । शॉर्ट चेन फेटी एसिड आतों को स्वस्थ रखते हैं । इनकी उपस्थिति से हानिकारक वाइरस , बेक्टीरिया आदि से रक्षा होने के साथ आतों के केन्सर का खतरा भी कम होता है ।

( इसे भी पढ़ें : डिप्रेशन क्या होता है और इस कैसे ठीक करें )

लंबी बीमारी के समय एंटीबायोटिक लेने के बाद , अक्सर डॉक्टर द्वारा प्रोबायोटिक के उपयोग की सलाह दी जाती है । क्योंकि एंटीबायोटिक हानिकारक बेक्टीरिया के साथ फायदेमंद बेक्टीरिया को भी हमारे शरीर से निकाल देते हैं । जिसके कारण दस्त या कमजोरी की समस्या हो सकती है ।

प्रोबायोटिक लेने से लाभदायक बेक्टीरिया की संख्या मे बढ़ोतरी होती है जिससे पाचन क्रिया वापस सुचारु हो जाती है ।

प्रोबायोटिक किससे मिलते हैं

How to get probiotics

खमीर उठाकर बनाई गई चीजों से हमे प्रोबायोटिक प्राप्त होते हैं । हमारे भोजन मे कुछ विशेष व्यंजन जो खमीर विधि Fermantation से बनते हैं जैसे इडली , डोसा , खमण ढोकला आदि से प्रोबायोटिक प्राप्त होते हैं ।

इसके अलावा अचार , कांजी , दही , छाछ और पनीर आदि से भी हमे प्रोबायोटिक प्राप्त हो सकते हैं । सब तरह के अचार मे प्रोबायोटिक नहीं होते हैं । अचार मे यदि प्रीजरवेटिव का उपयोग किया गया हो तो ऐसे अचार मे लाभदायक बेक्टीरिया नहीं होते । हरे मटर से हमे एक विशेष प्रकार का फायदेमंद प्रोबायोटिक प्राप्त होता है ।

( इसे भी पढ़ें : दही खाना कब खतरनाक )

कुछ विदेशी व्यंजन जिसमे खमीर विधि शामिल हो उनसे भी प्रोबायोटिक प्राप्त होते हैं जैसे किमची , कंबुचा , केफिर आदि ।

किमची नामक सलाद पत्ता गोभी , मूली, अदरक और लहसुन आदि से बनता है । यह कोरिया मे बहुत लोकप्रिय है । अब भारत मे भी उपलब्ध है । यह प्रोबायोटिक से भरपूर होता है । कंबुचा खमीरीकृत चाय है जो फायदेमंद होती है । केफिर दूध के खमीरिकरण से बनता है ।

इनके अलावा दवा के रूप मे बाजार से प्रोबायोटिक डॉक्टर की सलाह से खरीदे जा सकते हैं ।

प्रीबायोटिक क्या होते हैं

What is prebiotic

प्रीबायोटिक पौष्टिक भोजन होता है लेकिन प्रोबायोटिक के लिए । प्रीबायोटिक लेने से प्रोबायोटिक स्वस्थ रहते हैं । जो हमे फायदा पहुँचाते हैं ।

हम जो खाना खाते हैं उसमे मौजूद कुछ फाइबर हमारा शरीर पचा नहीं पाता है । लेकिन आंतों मे मौजूद लाभदायक बेक्टीरिया इस फाइबर को खाकर पौष्टिकता प्राप्त कर लेते हैं । यानि प्रीबायोटिक अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी होते हैं ।

प्रीबायोटिक किसमें होते हैं

How to get prebiotic

प्री बायोटिक फाइबर सब्जी , फल आदि मे पाए जाते हैं । लहसुन , प्याज , पालक , मटर , बीन्स , फलियाँ तथा अन्य सब्जियां , इसके अलावा ओट्स , सेब , केला , बेरी आदि फल इत्यादि प्री बायोटिक के बहुत अच्छे स्रोत होते हैं ।

जब हम अधिक शक्कर या अधिक फैट वाला खाना खाते हैं तो आतों के लाभदायक बेक्टीरिया को नुकसान होता है इससे हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है ।

disclaimer : इस पोस्ट का उद्देश्य जानकारी देना मात्र है किसी भी उपचार के लिए कृपया डॉक्टर से सलाह करें ।

इन्हे भी जानें और लाभ उठायें –

पीपली घर मे क्यों जरूर रखनी चाहिए  

हारसिंगार के पौधे का पौराणिक और औषधीय महत्व

सदाबहार के फूल पत्तियां और जड़ का उपयोग

गिलोय की बेल घर मे लगाकर कैसे काम मे लें

ताजा और अच्छी सब्जी छाँट के खरीदने के टिप्स

श्री यंत्र का पूजन करके लक्ष्मी की कृपा कैसे प्राप्त करें

बुरे सपने या अच्छे सपने का क्या अर्थ समझें

सुंदर कांड का पाठ तरीका , नियम और लाभ

कीटो डाइट क्या होती है इससे वजन कम कैसे होता है