शिवलिंग पर जल चढ़ाने बहुत से लोग जाते हैं । लेकिन कुछ लोगों को पता नहीं होता कि शिवलिंग पर जल क्यों चढ़ाया जाता है , शिवलिंग पर जल कौनसे बर्तन से चढ़ाना चाहिए , जल चढ़ाते समय मुँह किस तरफ होना चाहिए , शिवलिंग पर जल चढ़ाने का सही तरीका क्या है और जल चढ़ाते समय कौनस मंत्र बोलना चाहिए । शिवजी को जल चढ़ाने के बारे मे सभी प्रकार की जानकारी यहाँ प्राप्त करें ।
शिवलिंग पर जल क्यों चढ़ाया जाता है
समुद्र मंथन के बारे मे सब जानते हैं । जब देवता और राक्षस समुद्र मंथन कर रहे थे तो समुद्र से भयानक विष निकलने लगा था । उस विष को भगवान शिव ने धारण किया था । लेकिन उस विष के प्रभाव से शिवजी का शरीर बहुत गर्म हो गया और उनके शरीर से ज्वालाएं निकलने लगी ।
उनकी गर्मी शांत करने के लिए सभी लोग उन पर जल चढ़ाने लगे । जब तक विष निकलता रहा तब तक शिव जी उस विष को ग्रहण करते रहे । और गर्मी शांत करने के लिए सभी लोग उन पर जल गिराते रहे ।
इससे शिवजी की गर्मी शांत हुई और वे बड़े प्रसन्न हुए । तब उन्होंने प्रण लिया कि जब भी कोई उन पर जल चढ़ाएगा वो उसके जीवन से हर प्रकार का संकट यानि विष ग्रहण कर लेंगे ।
इसीलिए संकट निवारण , शिवजी की प्रसन्नता तथा आशीर्वाद के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाता है ।
शिवलिंग पर जल कैसे चढ़ायें
कभी भी शिवजी को जल तेजी से नहीं चढ़ाना चाहिए ।
शास्त्रों में भी बताया गया है कि शिवजी को जलधारा अत्यंत प्रिय है । इसलिए जल चढ़ाते समय ध्यान रखें कि जल के पात्र से धार बनाते हुए धीरे से जल अर्पित करें । पतली जल धार शिवलिंग पर चढाने से भगवान शिव की विशेष कृपा दृष्टि प्राप्त होती है ।
शिवलिंग पर जल चढ़ाने का तरीका
यह बहुत महत्वपूर्ण है की शिव जी को जल अर्पण करते समय हमारा मुँह किस तरफ होना चाहिए । शिवजी को जल चढ़ाते समय हमारा मुँह उत्तर की तरफ होना चाहिए । जलहरी की दिशा ( मुँह ) हमेशा उत्तर की तरफ होती है । अतः हमे जलधारी के मुँह के दूसरी तरफ रहना चाहिए ।
सबसे पहले जलहरी के दाईं तरफ जल चढ़ायें वहाँ गणेश जी का स्थान होता है ।
फिर बाईं तरफ कार्तिकेय जी का स्थान होता है , वहाँ जल चढ़ाएं ।
इसके बाद दोनों के बीच शिव जी की पुत्री अशोक सुंदरी का स्थान होता है वहाँ जल चढ़ाएं ।
जलधारी का गोलाकार हिस्सा माता पार्वती का हस्तकमल होता है । उसे साफ करके वहाँ जल चढ़ाएं ।
इसके बाद शिवलिंग पर जल चढ़ाएं ।
पात्र मे भरा पूरा जल चढ़ा देना चाहिए । फिर भी बच जाए तो शिव जी के ऊपर यदि कलश हो तो जल उसमे डाल देना चाहिए ।
शिवजी को जल बैठ कर चढ़ायें या खड़े रहकर
शिवलिंग पर जल खड़े होकर चढ़ाना चाहिए या बैठकर यह इस पर निर्भर होता है कि शिवलिंग किस प्रकार का है । क्या आप जानते है की शिवलिंग कितने प्रकार के होते हैं । मंदिर मे शिवलिंग दो प्रकार के हो सकते हैं ।
शक्ति शिवलिंग और विष्णु शिवलिंग ( हरी सर्वेश्वर शिवलिंग )
जिस शिवलिंग की जलहरी धरती से छूती हुई होती है वो शक्ति शिवलिंग होता है । इसकी जलहरी माता पार्वती का हस्त कमल होती है । ऐसे शिवलिंग पर बैठकर जल चढ़ाना चाहिए ।
जो शिवलिंग डमरू के आकार का होता है । जिसकी जलहरी धरती से थोड़ी ऊपर होती है । वो शिवलिंग विष्णु शिवलिंग कहलाता है । इसकी जलहरी ब्रह्मा जी का हस्तकमल होती है जलहरी के नीचे बना आकार विष्णु जी का हस्तकमल होता है । ऐसे शिवलिंग पर खड़े होकर जल चढ़ाना चाहिए ।
खड़े रहकर जल चढ़ाते समय दोनों पैर बराबर नहीं रखना चाहिए । दायाँ पैर आगे और बायाँ पैर थोड़ा पीछे रखना चाहिए ।
शिवजी को जल चढ़ाने का बर्तन कैसा लें
यह शंका की लोगों के मन मे होती है की शिवलिंग पर जल चढ़ाने का लोटा कॉनसी धातु का होना चाहिए । जिस पात्र से शिव जी को जल चढ़ायें वह पत्र तांबे का या चांदी का होना चाहिए । तांबे का लोटा है तो इससे दूध नहीं चढ़ाना चाहिए । जल चढ़ाने के लिए स्टील के बर्तन का उपयोग नहीं करना चाहिए । क्योंकि स्टील लोहे से बना होता है ।
जल चढ़ाते समय कौनसे मंत्र का पाठ करें
शिव जी को जल अर्पित करते समय इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए ।
ॐ नमः शम्भवाय च मयोभवाय च ,
नमः शन्कराय च मयस्कराय च ,
नमः शिवाय च शिवतराय च ।।
यदि इस मंत्र का उच्चारण ना कर पायें तो “ ॐ नमः शिवाय ” का जप भी कर सकते हैं ।
अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप पूछ सकते हैं । आशा है आप लाभान्वित जरूर होंगे ।
इन्हे भी जाने और लाभ उठायें :
सुन्दर कांड का पाठ नियम , सही तरीका और लाभ
सोमवती अमावस्या व्रत पूजन और उद्यापन विधि
माँ सरस्वती की वंदना , भजन और आरती
रुद्राक्ष के फायदे और असली की पहचान
श्रीयंत्र का पूजन , उसे सिद्ध करना और आश्चर्यजनक लाभ
स्वस्तिक किस प्रकार आपको लाभ दिलवा सकता है
पूजा में कौनसे फूल लें , कौनसे नहीं लें
चौथ माता की कहानी बारह महीने के व्रत वाली