सिल्वर फिश Silver Fish घर मे मिलने वाला एक छोटा सा कीड़ा होता है । सफाई करते समय , ऊनी कपड़े वाली आलमारी साफ करते समय या आलमारी मे बिछे हुए अखबार बदलते समय आपने इसे जरूर देखा होगा । इसकी ऊपरी सतह चांदी जैसे चमकती है और यह मछली जैसा दिखता है । इसलिए इसे सिल्वर फिश या रजत मीन Rajat Mean के नाम से जाना जाता है ।
दिन मे ये बारीक झिरियों मे छिपे रहते हैं । रात के समय एक्टिव होते हैं और खाने की तलाश मे घूमते हैं । कभी कभी दिन मे भी ये दिखाई दे जाते हैं । ये बिना भोजन के भी कई महीनों तक जीवित रह सकते हैं ।
सिल्वर फिश से क्या नुकसान होता है
How silverfish is harmful
वैसे सिल्वर फिश काटते नहीं है और ये कोई बीमारी भी नहीं फैलाते । लेकिन इनके कारण एलर्जी की भारी समस्या पैदा हो सकती है । जिस तरह डस्ट माइट एलर्जी पैदा करते हैं उसी तरह सिल्वर फिश भी एलर्जी पैदा करते हैं । डस्ट माइट और सिल्वर फिश दोनों घर मे मौजूद हों तो एलर्जी का असर ज्यादा हो सकता है ।
( इसे भी पढ़ें : डस्ट माइट घर मे कहाँ होते हैं और ये खतरनाक क्यों हैं )
इसके अलावा सिल्वर फिश कपड़े , फर्नीचर , किताबें आदि खा जाते हैं । सर्दी समाप्त होने के बाद हम ऊनी कपड़े पैक करके रख देते हैं । अगली बार जब उन्हे निकालते हैं तो वो कटे फटे निकल सकते हैं । जिसका कारण सिल्वर फिश कीड़ा होता है ।
इसी तरह किताबें , गलीचा या फर्नीचर को भी ये नुकसान पहुँचा सकते हैं ।
अतः यदि घर मे ये कहीं भी दिखाई दें तो इन्हे मिटाने का उपाय जरूर करना चाहिए ।
सिल्वर फिश घर मे क्यों होते हैं
Why silverfish in our house
यह कीड़ा नमी वाली सुरक्षित जगह मे रहना पसंद करता है । इसके अलावा यह स्टार्च और कार्बोहाइड्रेट वाली चीजें खाता है । घर मे इसे ये सब सुविधा मिल जाती है । इसलिए घर मे अक्सर सिल्वर फिश पाए जाते हैं । शुरू मे ये कहीं बाहर से आकर आपके घर मे डेरा जमा लेते है और अपनी संख्या बढ़ाते रहते हैं ।
घर मे मौजूद चीजें जैसे ऊनी कपड़े , गलीचे का रेशा , किताबें , फर्नीचर आदि मे इसे स्टार्च मिलता है । ये घर मे मौजूद बारीक झिरियों मे सुरक्षा पूर्वक आराम से रहते हैं ।
सिल्वर फिश का जीवन चक्र
Life cycle of silverfish
सिल्वर फिश वातावरण के अनुसार 3 से 6 साल तक जीवित रह सकते है । मादा सिल्वरफिश पूरे साल अंडे देती है । अंडे मे से लगभग महीने भर मे बच्चे निकलते हैं जो बहुत छोटे सिल्वर फिश जैसे ही होते हैं ।
तीन चार महीने मे बच्चा वयस्क बन जाता है । बड़ा होते हुए यह कई बार मोल्ट करता है यानि त्वचा छोड़ता है । सिल्वर फिश की छोड़ी हुई त्वचा भी एलर्जी का कारण बन सकती है ।
सिल्वर फिश से छुटकारा कैसे पायें
How to prevent silverfish
बोरिक ऐसिड
बोरिक एसिड कीड़ों के लिए जहर का काम करता है । इसके उपयोग से आप सिल्वर फिश को भी दूर कर सकते हैं । सिल्वर फिश पाए जाने वाली जगह पर बोरिक एसिड छिड़क दे । इससे सिल्वर फिश मर जाते हैं ।
घर मे यदि बच्चे या पालतू जानवर हो तो बोरिक ऐसिड का उपयोग सावधानी से करना चाहिए । ऐसे मे पानी मे मिलाकर इसका स्प्रे करना चाहिए । यह साँस के साथ अंदर ना जाए इसका ध्यान रखना चाहिए ।
दालचीनी
दालचीनी के कुछ टुकड़े रख देने से सिल्वर फिश वहाँ से चले जाते हैं । इसकी गंध उन्हे दूर भगा देती है ।
सिट्रस फ्रूट
नीबू , संतरा नारंगी आदि के छिलके रखने से वहाँ सिल्वर फिश नहीं आते हैं । कुछ समय सूख जाने पर छिलके बदल देने चाहिए । नीबू का रस पानी मे मिलाकर स्प्रे भी कर सकते हैं ।
नेफथेलिन बाल्स
नेफथेलिन बाल्स का उपयोग लंबे समय से कपड़ों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है । इन्हे बुक शेल्फ , कपड़े की आलमारी , सूट केस आदि कहीं भी रखा जा सकता है । इसकी गंध से कीड़े मर जाते हैं ।
लौंग
लॉंग मे यूजीनॉल नामक तत्व पाया जाता है जिसका उपयोग घर मे पाए जाने वाले कीड़ों को मारने की दवा मे किया जाता है । आप साबुत लॉंग उन सभी जगह पर रखा दें जहां आपको सिल्वर फिश होने का अंदेशा हो । लॉंग की गंध जहां होगी वहाँ सिल्वर फिश नहीं होगी ।
इसके अलावा ये काम भी करें –
आलमारी आदि मे नमी होने से रोकें । ऊनी कपड़े पैक करके रखने से पहले उन्हे धूप लगा लें । आलमारी के अखबार नियमित रूप से बदलते रहें ।
जो कपड़े काम मे नहीं आते उन्हे ऐसी जगह रखें जहां सिल्वर फिश घुस ना पाए ।
घर की साफ सफाई नियमित रूप से करें ताकि सिल्वर फिश को उनका भोजन प्राप्त नहीं हो । हो सके तो वेकयुम क्लीनर काम मे लें ताकि सिल्वर फिश के अंडे भी साफ हो जाएं और ये बढ़ने से रुक पायें ।
खाना खाने के बाद अच्छे से सफाई करें । खाने पीने के सामान एयर टाइट कंटेनर मे रखें ।
घर मे झिर्री , छेद आदि को बंद कर दें । ऐसी जगह पर ये छुपते हैं और अंडे देते हैं ।
सिल्वर फिश को ट्रैप कैसे करें
Silverfish trap
एक कांच के गिलास मे स्टार्च युक्त खाने की चीज जैसे ओट्स रख दें । ग्लास के बाहर टेप लगा दें । इस गिलास को सिल्वर फिश दिखने वाली जगह रख दें ।
यह कीड़ा खाने की तलाश मे टेप की वजह से ग्लास पर चढ़ कर अंदर तो जा सकेगा लेकिन कांच की चिकनी सतह पर ना चढ़ सकने के कारण बाहर नहीं निकल सकेगा ।
इन उपायों को अपनाकर सिल्वर फिश से छुटकारा पाया जा सकता है ।
इन्हे भी जाने और लाभ उठायें :
क्या आप भी कलोंजी को प्याज के बीज समझते हैं
स्टील के बर्तन हमेशा नए जैसे कैसे रखें
कपड़े डाइक्लीन करवाने से पहले इसे जरूर पढ़ें
झाड़ू कब कौनसा लें , धन वृद्धि के लिए कैसे रखें
करंट लगने से नुकसान और बचने के उपाय
ये उपाय करने से मच्छर कभी तंग नहीं करेंगे
बिना AC घर को इस तरह रखें बिल्कुल ठंडा
इसे पढ़ने के बाद कभी नींबू के छिलके फेकेंगे नहीं
घर खर्च कम करना है तो ये आसान उपाय जरूर करें
चूहे भूलकर भी आपके घर में नहीं आएंगे यह लेख पढ़ें