कब क्या कितना और कैसे खायें स्वस्थ रहने के लिए – when what and how to eat

406

हमारे भोजन का हमारे स्वास्थ्य पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है । भोजन मे पोषक तत्वों के होने के साथ अन्य कई चीजों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है । जैसे कब खाना चाहिए , कितना खाना चाहिए , क्या खाना चाहिए और कैसे खाना चाहिए इत्यादि । यदि इन बातों का ध्यान ना रखा जाए तो कितना भी पौष्टिक भोजन हो उसका फायदा नहीं मिल पाता है ।

अतः यह बहुत आवश्यक है कि हम भोजन की गुणवत्ता के साथ उसकी मात्रा , खाने के समय , खाने का तरीका तथा अन्य बातों का पूरा ध्यान रखें । इस लेख को पूरा पढ़ें , इससे आप अवश्य लाभान्वित होंगे ।

कब क्या और कैसे खाना चाहिए इसका ध्यान रखने से भोजन अच्छे से पचता है । भोजन का पाचन सही तरीके से होने पर ही उसमे मौजूद पोषक तत्व हमे मिलते हैं और हमारे अंग सुचारु रूप से कार्य करते हैं । भोजन से ही हमे बीमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक शक्ति मिलती है तथा हमारी चुस्ती फुर्ती बनी रहती है ।

( इसे भी पढ़ें : प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए क्या करें क्या ना करें )

भोजन संबंधी कई नियम और बातें आयुर्वेद मे बताई गई हैं । विज्ञान भी भोजन संबंधी बहुत से नियम बताता है । इन्हे मानना या नहीं मानना हमारी मर्जी पर निर्भर करता है लेकिन ये नियम और बातें नहीं मानने से कई प्रकार की शारीरिक समस्या जरूर पैदा हो जाती है ।

आयुर्वेद के अनुसार पहले खाया हुआ भोजन पच जाने पर ही दुबारा भोजन करना चाहिए । यह भोजन ताजा होना चाहिए । खाना ना तो बहुत जल्दी जल्दी खाना चाहिए और ना ही बहुत धीरे धीरे ।

भोजन की समुचित मात्रा खानी चाहिए । समुचित मात्रा मे किया गया भोजन ही हमे बल , वर्ण , सुख तथा आयु प्रदान करता है ।

भोजन करने से पहले शरीर के समस्त आवेग शांत होने चाहिए । मन प्रसन्न और निर्मल होना चाहिए ।

भोजन देर रात को नहीं करना चाहिए । रात के समय पाचन बहुत धीमी गति से होता है जो कई प्रकार की समस्या पैदा कर सकता है । गर्मी के मौसम मे रात 8 बजे से पहले , सर्दी मे 7 बजे से पहले और वर्षा ऋतु मे सूर्योदय से पहले भोजन कर लेना ठीक होता है ।

( इसे भी पढ़ें : खाना खाने के बाद भूलकर भी ना करें ये काम )

जमीन पर पालथी लगाकर , अपनों के साथ बैठकर , प्रसन्न मन से संतुलित , पोषक और स्वादिष्ट भोजन , अपनी पाचक क्षमता के अनुसार , उचित मात्रा मे करना स्वास्थ्यकर होता है ।

भोजन मे यथा संभव छह रस – मधुर , अमल , लवण , कटु , तिक्त व कसाय का होना ठीक रहता है ।

आयुर्वेद के अनुसार कुछ चीजें लघु यानि सुपाच्य होती है और कुछ गुरु यानि गरिष्ठ । गरिष्ठ भोजन कम मात्रा मे ही खाने चाहिए जैसे हलवा , पूड़ी , रबड़ी , उड़द , तिल आदि । सुपाच्य यानि लघु चीजें भी अत्यधिक मात्रा मे नहीं खानी चाहिए ।

सुपाच्य खाद्य पदार्थों मे वायु व अग्नि गुण प्रधान होता है । ये पाचक अग्नि को बढ़ाने वाले होते हैं । इन्हे तृप्ति पूर्वक खा लेने पर भी अधिक दोष उत्पन्न नहीं होते ।

लेकिन गुरु या गरिष्ठ पदार्थों मे पृथ्वी तथा सोम गुण की अधिकता होने के कारण ये अग्नि को उदीप्त नहीं कर पाते । भरपेट इन्हे खाने से पाचन मुश्किल होता है ।

गरिष्ठ भोजन तृप्ति पूर्वक तभी खाना चाहिए जब आप कठोर व्यायाम करते हैं । क्योंकि कठोर व्यायाम से अग्नि बल बढ़ता है । गरिष्ठ भोजन अपने अग्नि बल की हैसियत का ख्याल रख कर ही खाना चाहिए ।

सूखे मेवे , आलू , टमाटर , सेब , मटर , चना , आदि वात को कुपित करते हैं अतः वात प्रकृति के लोगों को इन पदार्थों को कभी कभार ही लेना चाहिए । जबकि मीठे फल , अंगूर , केला ,  संतरा , नारियल , लाल चावल आदि वात प्रकृति के लोगों के लिए लाभकारी होते हैं ।

इसी प्रकार अधिक मसालेदार भोजन , मूंगफली का तेल , खट्टे फल , केला , पपीता , टमाटर , लहसुन आदि पित दोष को कुपित करते हैं । जबकि आम , संतरा , नाशपाती , हरी सलाद आदि पित दोष को शांत करते हैं ।

केला , नारियल , खजूर , पपीता , अनानास व विभन्न दुग्ध उत्पाद कफ को कुपित करते हैं जबकि सूखे मेवे , अनार , सफेद चावल , अंकुरित अनाज आदि कफ प्रकृति के लोगों के लिए उपयोगी रहते हैं ।

( इसे भी पढ़ें : अंकुरित आहार के शानदार लाभ ये हैं )

भोजन के अंत मे पानी पीना हानिकारक होता है । बहुत जरूरी हो तो कम मात्रा मे ले सकते हैं ।

कुछ खाद्य पदार्थ पकाने के बाद देर तक रख देने पर बासी हो जाने पर या स्वरूप बदल जाने के बाद नहीं खाए जाने चाहिए ।

ठंडा होने पर पुनः गर्म किया हुआ भोजन , सूख जाने पर पानी मिलाकर पुनः गीला किया हुआ भोजन ,  अधपका , दुर्गंध युक्त , जला हुआ , स्वाभाविक रंग से भिन्न , पानी छोड़ चुके , बहुत नमक युक्त , भोजन का उपयोग नहीं करना चाहिए ।

ये सभी बातें अनुभवी और विशेषज्ञ लोगों द्वारा बताई गई हैं । इनकी पालना करके जरूर देखना चाहिए । इससे जरूर मदद मिलती है । फिर भी अपनी पाचन शक्ति का खुद के अनुभव से पता चलता है । उसी के अनुसार खाने पीने मे बदलाव कर लेना ठीक रहता है ।

Disclaimer : इस पोस्ट का उद्देश्य जानकारी बढ़ाना मात्र है । किसी भी उपचार के लिए विशेषज्ञ से संपर्क अवश्य करना चाहिए ।

इन्हे भी जाने और लाभ उठायें :

कौनसे डॉक्टर के पास जायें किसको दिखायें 

श्री यंत्र का पूजन करके लक्ष्मी की कृपा कैसे प्राप्त करें

नीम्बू का रस कैसे प्रिजर्व करें

पानी कब कैसे कितना पियें 

अश्वगंधा एक शानदार जड़ी बूटी का लाभ कैसे उठायें 

गिलोय की बेल को कैसे काम मे लें उपचार के लिए 

बुरे सपने या अच्छे सपने का क्या अर्थ समझें

सुंदर कांड का पाठ तरीका , नियम और लाभ

पत्नी को कैसे खुश रखें बिना पैसे खर्च किए