बिजली का बिल कम कैसे करें – How to reduce electricity bill

14022

बिजली का बिल Electricity Bill जब भी आता है तो बिल के पैसे देखकर एक बार टेंशन हो जाती है। लेकिन बिजली के बिना काम भी नहीं चलता। पंखा , फ्रिज , टीवी , वाटर हीटर , वाशिंग मशीन , कूलर , ए सी , आदि हर घर की जरुरत है। इनके बिना काम चलना मुश्किल होता है।

समझ नहीं आता क्या करें। बिजली का बिल कैसे कम करें , कहाँ कटौती करें ताकि बिल इतना ज्यादा ना आये। यहाँ बताये गए उपाय अपनाकर इलेक्ट्रिसिटी के उपभोग में कमी करके लाइट का बिल अवश्य ही कम किया जा सकता। आइये जानते हैं क्या हैं ये इलेक्ट्रिसिटी बचाने और बिल कम करने के उपाय।

बिजली से चलने वाले उपकरणों को थोड़ी सावधानी के साथ काम में लें तो बिजली की बचत जरूर होती है और बिजली का बिल भी कमहोता है। किस इलेक्ट्रिक आइटम के लिए क्या ध्यान रखना चाहिए यह इस प्रकार है :

बिजली का बिल कम करने के उपाय

Way to reducing electricity bill in hindi

बिजली बचाने के तरीके बल्ब , ट्यूब लाइट , पंखे , चार्जर की

Electricity saving for bulb , fan , mobile laptop charger hindi me

—  छत के पंखों के लिए नए इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर लगवाएं। पंखे दिन भर चलते है लाइट सिर्फ रात को जलाई जाती है। अतः पंखे बिजली का बिल बढ़ा सकते है और इन पर ध्यान भी नहीं जाता है। एक पुराना पंखा 75 वाट का होता है। अब नए बिजली बचाने वाले 35 वाट के पंखे भी मिलते है। पुराने पंखे बदले जा सकते हैं।  BEE द्वारा 5 स्टार रेटेड पंखे कम बिजली खाते हैं।

—  मोबाईल , लेपटॉप , कैमरे आदि के चार्जर के प्लग इस्तेमाल के बाद निकाल देने चाहिए ।

—  काम में नहीं आने पर लाइट बंद करने की आदत डालें । यह सबसे पहली जरुरत होती है और सभी जानते हैं , लेकिन ध्यान नहीं देते।

—  बल्ब , ट्यूब लाइट आदि पर जमा धूल नियमित साफ करें। धूल के कारण लाइट कम मिलती है और अधिक लाइटें जलानी पड़ती हैं।

—  पुराने बल्ब या ट्यूब लाइट की जगह LED काम में लें। एक 100 वाट के बल्ब से जितनी रौशनी मिलती है उतनी रौशनी मात्र 15 वाट के LED बल्ब से मिल सकती है। यह चलता भी ज्यादा है। अब इसकी कीमत भी कम हो चुकी है। अतः बल्ब बदलना लाभदायक है।

—  पुराने कॉपर चोक की जगह नए इलेक्ट्रॉनिक चोक वाली या LED वाली ट्यूब लाइट काम में लें।

—  कोशिश करें कि जिस जगह जरूरत हो वहीं पर लाइट जलायें। जैसे रात को सिर्फ टेबल लैंप जलायें।

—  प्राकृतिक रौशनी का अधिकतम उपयोग करें। कमरे में हल्के शेड के कलर करायें। हल्के रंगों का उपयोग ही पर्दे आदि के लिए करें।

—  इलेक्ट्रिकल केटल यानि पानी गर्म करने की केतली  का उपयोग करते हों तो उसे नियमित साफ करें। साल्ट जमने पर केटल अधिक बिजली खाती है।

बिजली बचायें इलेक्ट्रिक आयरन , गीज़र से

Electricity saving for iron , geyser in hindi

—  इलेक्ट्रिक आयरन टेम्परेचर बढ़ने पर ऑटोमेटिक बंद होने वाली लें। आयरन का रेगुलेटर सही स्थिति पर रखें। गीले कपड़ों पर इस्त्री ना करें। आयरन करते समय कपड़ों पर ज्यादा पानी ना छिड़कें।

—  गीज़र अनावश्यक रूप से चालू न रहे। गीज़र का टेम्परेचर अधिक पर सेट करके ना रखें।

कम्प्यूटर की बिजली खपत कम

Electricity saving for TV , music system in hindi

—  कम्प्यूटर , टी वी , म्यूजिक सिस्टम आदि काम में नहीं आ रहे हों तो पावर स्विच बंद रखें अन्यथा बिजली की खपत जारी रहेगी।

—  यदि कम्यूटर चालू रखना जरुरी हो तो मॉनिटर बंद कर दें।

—  एनर्जी सेविंग मोड की जानकारी प्राप्त करके उनका उपयोग करें। इससे बहुत बिजली बचती है।

—  कुछ लोग स्क्रीन सेवर को बिजली बचाने का साधन समझते है लेकिन ये सिर्फ स्क्रीन को बचाते हैं , बिजली नहीं ।

—  कम्प्यूटर आदि को स्टार्ट और शट डाउन करने में एक्स्ट्रा बिजली नहीं लगती , ना इससे पार्ट्स पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अतः काम में नहीं आने पर शट डाउन shut down करके रखें।

इलेक्ट्रिक ओवन और तवे की बिजली खपत कम

Electricity saving for electric oven or tava hindi me

—  OTG की जगह माइक्रोवेव ओवन काम में लें।  OTG में माइक्रोवेव  की अपेक्षा अधिक बिजली लगती है।

—  इलेक्ट्रिक ओवन को बार बार ना खोलें।  एक बार खोलने से ताप 25 डिग्री तक कम हो जाता है।

—  इलेक्ट्रिक तवा काम में ले रहे हों तो चपटे तले वाले बर्तन काम में लें। ताकि पूरा तवा काम आये।

फ्रिज की इलेक्ट्रिसिटी कैसे बचायें

Electricity saving for fridge in hindi

—  फ्रिज को दीवार से एकदम सटा कर ना रखें हवा लगने के लिए जगह छोड़ें।

—  फ्रिज को बहुत कम टेम्परेचर पर सेट करके ना रखें।

—  फ्रिज के दरवाजे एयर टाइट होने चाहिए। दरवाजे की रबर पेकिंग ख़राब हो गई तो बदलवा लेनी चाहिए।

—  तरल सामग्री को ढ़ककर रखना चाहिए। बिना ढ़के तरल पदार्थ से नमी निकलती है जो फ्रिज के कम्प्रेसर का काम बढ़ा देती है।

—  फ्रिज का दरवाजा बार बार ना खोलें। फ्रिज का दरवाजा बहुत देर तक अनावश्यक खोल कर ना रखें।

—  अधिक गर्म चीजें फ्रिज में ना रखें।

—  फ्रिज को सीधी धूप , ओवन और चूल्हे आदि की गर्मी से दूर रखना चाहिए।

—  फ्रिज में सामान इतना ही रखें कि हवा घूमने लायक जगह बनी रहे।

—  पुराने फ्रिज में बर्फ जम जाती हो तो उसे नियमित डिफ्रॉस्ट करें। बर्फ जमने से फ्रिज पावर ज्यादा खाता है।

वाशिंग मशीन की बिजली कैसे बचाएँ

Electricity saving for washing machine hindi me

—  वाशिंग मशीन में पूरे कपड़े धोयें। दो चार कपड़ों के लिए वाशिंग मशीन ना चलायें।

—  पानी की उचित मात्रा का उपयोग करें।

—  टाइमर का प्रयोग करें।

—  वाशिंग पाउडर का उचित मात्रा में उपयोग करें।

—  कपड़े इलेक्ट्रिक ड्रायर के बजाय प्राकृतिक रूप से सुखायें।

एयर कंडीशनर AC का बिल कम करने के तरीके

Electricity saving for AC in hindi

—  एसी के साथ हल्का सा पंखा चला लेना चाहिए ताकि पूरे कमरे में ठंडी हवा फेल सके।

—  एसी बहुत कम तापमान पर न चलायें। 25 डिग्री पर चलायें इससे कम खर्चे में सही तापमान मिलेगा।

—  दरवाजे और खिड़की की पेकिंग अच्छे से होनी चाहिए।

—  खिड़कियों पर पर्दे या सन फिल्म आदि लगाकर रखनी चाहिए।

—  एसी के थर्मोस्टेट के पास लेम्प या टीवी आदि नहीं होने चाहिए अन्यथा थर्मोस्टेट उनकी गर्मी सेन्स करता है और AC  लगातार चलता रहता है।

—  AC पर सीधे धूप नहीं गिरनी चाहिए। छाया में रखे AC का बिल 10 % कम आता है।

—  एसी से निकलने वाले पानी का पाइप इस तरह छोड़ें कि उसमे पानी रुके नहीं।

—  AC के फ़िल्टर नियमित रूप से साफ करने चाहिए। फ़िल्टर गन्दा होने पर AC में बिजली की खपत बढ़ जाती है।

—  यदि AC अधिक पुराना हो तो नया स्टार रेटेड AC खरीद लेना चाहिए। बिजली का बिल कम करके यह जल्दी ही भरपाई कर देता है।

सेट टॉप बॉक्स , टीवी , माइक्रोवेव , गीजर , AC आदि के प्लग निकाले नहीं जाते। यदि प्लग लगा हो तो स्विच बंद होने पर भी ये बिजली खाते हैं। इनके स्विच बंद होने पर भी प्लग लगे होने से न्यूट्रल वायर के जरिये इलेक्ट्रिसिटी लेते रहते हैं। अतः प्लग निकाल देने चाहिए अन्यथा पूरी रात ये बिजली का बिल बढ़ाते रहते हैं।

इन्हे भी जाने और लाभ उठायें :

गर्मी से बचने के लिए क्या करें 

पत्नी को खुश रखने के आसान तरीके 

नेल पोलिश के अन्य शानदार उपयोग 

दिनों दिन बढ़ता हुआ घर खर्च कम कैसे करें 

पुराने अख़बार के शानदार 28 उपयोग 

पोस्ट ऑफिस में कौनसे खाते में पैसे जमा होते हैं 

एसआईपी SIP क्या होती है और कैसे शुरू करते है

म्युचुअल फंड को जानें सरल हिंदी में 

बाथरूम टाइल की सफाई के आसान तरीके 

रात को झींगुर की आवाज की समस्या कैसे मिटायें 

खाना का तेल कोनसा काम में लेना चाहिए